मुजफ्फरपुर में जहरीली शराब पीने से 4 लोगों की मौत, मरने वालों की संख्या बढ़ने की आशंका

मुजफ्फरपुर: जिले के कांटी थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से मरने की वालों की संख्या बढ़कर चार हो गई। सिरसिया के सुमित राय और बरियारपुर के अशोक राय की मौत के बाद अब अस्पताल में भर्ती दिलीप और राम बाबू नाम के शख्स की भी मौत हो गई। चार लोगों की हालत अब भी गंभीर बताई जा रही है। चुनाव से ठीक पहले हुई इस घटना से पुलिस की नींद उड़ गई है। डीएसपी पश्चिमी अभिषेक आनंद और कांटी थाना की पुलिस पूरे इलाके में गहन छानबीन कर रहे है।
घटना कांटी थाना के सिरसिया गांव की है। ग्रामीणों ने बताया है कि शराब पीने के बाद सिरसिया गांव के 50 वर्षीय अशोक कुमार सिंह की मौत सोमवार को हो गई। जबकि सोमवार की रात में लक्ष्मण राय के 25 वर्षीय बेटे सुमित राय की भी मौत हो गई। दोनों की मौत के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। एक ग्रामीण ने बताया है कि शराब पीकर कई लोग बीमार हैं जिनमें से दो का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया जा रहा था जिसमे दिलीप और राम बाबू नाम के शख्स की भी मौत हो गई।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सिरसिया गांव के 50 वर्षीय दिलीप राय और 55 वर्षीय सिकील राय को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत बहुत नाजुक नाजुक बताई जा रही है। सूत्रों से जानकारी मिली है कि यह सभी लोग लोकल मेड शराब पीने से बीमार हुए और अचानक 2 लोगों की मौत हो गई। कुछ लोग यह भी बता रहे हैं कि शराब पीने वाले कई लोग छुपकर इलाज करा रहे हैं। इसलिए मरने वालों की संख्या बढ़ सकती है।