बिहार: पटना में ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर की कालाबाजारी में 4 लोग हुए गिरफ्तार, रेगुलेटर को 5 गुना ज्यादा कीमतों में बेचते थे।
पटना: बिहार में तेजी से ऑक्सीजन सिलिंडर और रेगुलेटर की कालाबाजारी हो रही है। कालाबाजारी की खबरे पहले भी आती रही और फिर से पटना में कालाबाजारी का मामला सामने आया है। बता दे इस क्रम में पटना के राजीव नगर से ऑक्सीजन सिलेंडर और रेगुलेटर की कालाबाजारी में लिप्त 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
दरअसल पुलिस मुख्यालय को इस बात की सूचना मिली थी कि राजीव नगर में एक बड़ा गिरोह ऑक्सीजन और ऑक्सीजन सिलेंडर के रेगुलेटर की कई दिनों से कालाबाजारी कर रहा है। इसी सूचना पर EOU की टीम ने राजीव नगर में छापेमारी की और 4 लोगो को गिरफ्तार किया। उनके पास से 40 रेगुलेटर भी बरामद किये गए। जानकारी के मुताबिक ये लोगो रेगुलेटर को 5 गुना ज्यादा कीमतों पर अस्पतालों में बेच रहे थे।
बता दे पहले भी पटना के दाऊद बिगहा से ऑक्सीजन की कालाबाजारी का मामला सामने आया था। पूजा सामग्री के दुकान में ऑक्सीजन सिलिंडर की कालाबाजारी हो रही थीl इस मामले में पुलिस ने दूकानदार को गिरफ्तार किया था। पूजा सामग्री के दुकान से के सिलिंडर बरामद किये गए थे। ऑक्सीजन की कालाबाजारी को लेकर लोगो द्वारा आये दिन सवाल उठाये जा रहे थे। पुलिस की टीम पूरी तरह से मुस्तैद है।