Big Bharat-Hindi News

बिहार: नवादा जिले में जहरीली शराब पिने से 6 लोगो की मौत, तेजस्वी ने नितीश को भ्रष्ट बाबुओ का संरक्षक बताया

नवादा: बिहार के नवादा जिले में  जहरीली शराब की वजह से 6 लोगों की मौत का मामला सामने आया है। इस घटना से प्रशासन के हाथ पांव फूल गए है।  नवादा के गोंदपुर और खरीदी बीघा में पिछले 24 घंटे के अंदर कई लोगों की मौत हो चुकी है। उसमे से  6 मृतकों के नाम सामने आए। कई लोग तो  विभिन्न अस्पतालों में भर्ती किये गए है। मौत की वजह शराब बताया जा रहा है । वही खरीदी बीघा के मृतक दिनेश उर्फ शक्ति की पत्नी प्रियंका और बहन रेखा ने शराब पीने से मौत की बात स्वीकारी है।

मुखिया के पति प्रिंस तमन्ना के अनुसार इलाज के दौरान दो लोगो की आंख की रौशनी चली गयी है। बताया जा रहा है कि जिन दो लोगो की आंख की रौशनी चली गयी वो खरीदी बिगहा के ही रहने वाले है।

मृतकों के नाम

वही मृतकों के नाम  में – गोंदपुर से रामदेव यादव और  अजय यादव, खरीदी बीघा से दिनेश उर्फ शक्ति , शैलेन्द्र उर्फ शलो यादव, प्रभाकर गुप्ता  और लोहा सिंह  ठठेरा, 3 नम्बर स्टैंड से शैलेन्द्र का भांजा, सिसवां से गोपाल कुमार, मूल निवासी पिथौरी अकबरपुर  है । इस मामले पर एसपी ने कहा है कि मामले की जानकारी मिली है। जांच की जा रही है।

भ्रष्ट बाबुओं के संरक्षक: तेजस्वी यादव

इस पर तेजस्वी यादव से नितीश सरकार पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया और कहा है-” शब्द नहीं है क्या कहूँ?शराबबंदी वाले बिहार में ज़हरीली शराब पीने से एक दिन में ही 8 लोगों की मौत हो गयी। आगे उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी को आँकड़ों,तथ्यों के साथ यथास्थिति से अवगत कराते है तो वह आगबबूला हो जाते है। दोषी अधिकारियों पर कारवाई की बात करते है तो वो भ्रष्ट बाबुओं के संरक्षक बन जाते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *