समस्तीपुर रेल थाना के एक सिपाही के बैग में 64 बोतल शराब बरामद, सिपाही की गिरफ्तारी के बाद जीआरपी थानाध्यक्ष हुए निलंबित
समस्तीपुर: बिहार में लगातार शराबबंदी के लिए छापेमारी जारी है। इस क्रम में समस्तीपुर में रेल महकमे से बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां छापेमारी में बैरक से रेल सिपाही को शराब के बोतल के साथ गिरफ्तार किया गया। जिसके बाद जीआरपी थानाध्यक्ष को निलंबित कर दिया गया है।
थानाध्यक्ष हुए निलंबित
बताया जा रहा है कि समस्तीपुर राजकीय रेल थाना के जवान जितेंद्र कुमार के बैरक में 64 बोतल शराब बरामद किया गया। जिसके बाद जवान को गिरफ्तार कर लिया गया। वही मामला सामने आने के बाद रेल जीआरपी थानाध्यक्ष नंदकिशोर सिंह को निलंबित कर दिया गया है।
जानकारी के अनुसार रेल एडीजी को गुप्त सूचना मिली थी कि सिपाही शराब तस्करी में संलिप्त है। रेल पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार सिंह ने तत्काल टीम गठित कर पूरे मामले की जांच के लिए छापेमारी कराई। टीम में मुख्यालय और समस्तीपुर रेल डीएसपी के अलावा अन्य लोग शामिल रहे।
बाजार में बेचा जाता था
यह कार्रवाई मुजफ्फरपुर रेल पुलिस अधीक्षक के आदेश के बाद की गई है। बताया जाता है कि ट्रेनों में शराब को लेकर छापेमारी की जाती रही है। बरामद शराब को जितेंद्र कुमार के द्वारा बाजारों में बेचने का काम किया जाता था। इसी को लेकर अपने बैरक में ट्रॉली बैग में शराब को छुपा कर रखता था जिसे वह बाजार में बेचता था।
यह भी पढ़े: राखी सावंत के पति पर बेतिया में FIR दर्ज, पहली पत्नी के भाई ने लगाया एसपी से न्याय की गुहार