बिहार: पटना सिटी के आलमगंज में युवक को चाकू से गोद कर मार डाला , आपसी रंजिश में दिया गया वारदात को अंजाम

पटना: पटना में आलमगंज थाना क्षेत्र के पटनदेवी पंचवटी कॉलोनी के समीप दो की संख्या में रहे बदमाशों ने एक युवक को दौड़ा-दौड़ा कर चाकू से गोद कर हत्या कर दी। आपसी रंजिश में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है। मृतक की पहचान कंकड़बाग निवासी 20 वर्षीय मुकेश चौधरी के रूप में हुई है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गयी है। पुलिस शिवरात्रि के मौके पर दो युवकों से हुए विवाद को जोड़ कर हत्या के कारणों की तलाश करने में जुटी है।
अपराधी पहले से घात लगाया था
दरअसल कंकड़बाग का निवासी मुकेश चौधरी दो दिन पहले चैलीटाल स्थित ननिहाल आया हुआ था। शुक्रवार की शाम वह घूमते हुए आलमगंज के पंचवटी नगर पहुंचा। यहां पूर्व से खड़े दो युवकों से पहले किसी बात को लेकर कहासुनी हुई। मुकेश स्थिति की गंभीरता को देखते हुए वहां से बच निकलने के लिए दौड़ कर भागने लगा। चाकू लिए दो युवक भी उसे खदेड़ने लगे और मौका मिलते ही शरीर पर वार करने लगे। सीने में चाकू लगने के बाद वह बदहवाश होकर गिर गया। इसके बाद दोनों ही चाकूबाज वहां से भाग निकले।
घटना की सूचना मिलने पर परिवार एवं आलमगंज थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। आरक्षी उपाधीक्षक अमित शरण भी वहां पहुंचे। खून से लथपथ युवक को आनन-फानन में उपचार के लिए एनएमसीएच में भर्ती कराया गया। कुछ देर के बाद ही उसकी मौत हो गयी।
महाशिवरात्रि के दिन हुआ था झगड़ा
सिटी एसपी जीतेंद्र कुमार के मुताबिक मारा गया मुकेश चौधरी शिवरात्रि के मौके पर भी ननिहाल आया हुआ था। उसी दौरान दो युवकों से किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था। उसी विवाद के प्रतिशोध में हत्या की संभावना को जोड़ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस को हत्या के मामले में बल्लभा एवं टकलू की तलाश है। बताया जाता है कि इन्हीं दोनों के साथ मुकेश का झगड़ा हुआ था। सिटी एसपी ने बताया कि मामले की छानबीन और अपराधियों के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाल रही है, ताकि अपराधियों के खिलाफ तथ्यों को एकत्र किया जा सके।
यह भी पढ़े: Assam Election 2021: भाजपा उम्मीदवार की गाड़ी में EVM मिलने से कांग्रेस नेता ने उठाया सवाल,