पटना जंक्शन पर ऑटो चालकों और दूध विक्रेताओं के बीच लड़ाई पर कार्रवाई करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
पटना: बुधवार की सुबह पटना जंक्शन पर हुए टेम्पो हलको और दूध मंडी के बीच हुए विवाद में कोतवाली पुलिस ने करवाई करते हुए 5 लोगो को गिरफ्तार किया है , 11 नामजद लोग सहित 60 अज्ञात लोगों पर मारपीट और तोड़फोड़ करने के लिखित शिकायत दर्ज करने पर पुलिस ने करवाई करते हुए धर पकड़ शुरू किया है।
बता दें कि बुद्धवार की सुबह मामूली बात को लेकर दूध मार्किट और फुटपाती दुकानदारो द्वारा टैम्पो चालको पर ईंट और लाठी डंडे से हमला किया गया जिसमें टैम्पो चालक सहित कई राहगीरों को गंभीर चोटें आई है वही बदमाशो ने टाटा पार्क स्थित स्टैंड में दर्जनों टैम्पो के साथ तोड़फोड़ किया है फ़िल्हाल पुलिस इस मामले में फरार हुए लोगो की तलाश में जुट गई है।।
पटना स्टेशन पर ऑटो चालकों और दूध विक्रेताओं के बीच लड़ाई पहली बार नहीं है। अक्सर दोनों के बीद गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद होता रहा है। स्थानीय लोगों और टेम्पू चालकों ने पुलिस को यह बताया कि दूध मार्केट में पनीर और दूध के व्यवसायियों द्वारा लगातार मार्केट के सामने खड़े टेम्पुओं को हटाने का दबाब डाला जाता है. दूध मार्केट को प्रसाशन ने हटा दिया था, लेकिन ये लोग अवैध रूप से नकली पनीर का व्यवसाय करते हैं। कल हुए घटना के मामले में मजिस्ट्रेट स्तर के अधिकारी जांच कर रहे हैं।