बिहार : कोरोना को लेकर प्रशासन अलर्ट , सरकार ने होली मिलन समारोह पर लगायी पाबंदी

पटना: देश भर में कोरोना के मामले फिर से तेजी से बढ़ने लगे है। हालाँकि बिहार में अभी कोरोना के मामले में बढ़ोतरी नहीं है फिर भी बिहार सरकार होली को लेकर पूरी तरह से सजग है। प्रशासन अलर्ट पर है। वही सरकार ने अन्य राज्यों में कोरोना को बढ़ते मामले को देखते हुए सार्वजनकि जगहों पर होली मिलान समारोह पर पाबन्दी लगा दी है। साथ साथ ही दूसरे राज्यों से आने वाले लोगो की जाँच के लिए भी पूरी तरह से तैयार है।
होली मिलान समारोह की लगी पाबंदी
इसके लिए प्रशासन द्वारा होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं दी जाएगी। इसको लेकर सभी जिलों के डीएम व एसपी को स्पष्ट निर्देश दिये गए हैं। राज्य के मुख्य सचिव अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार को मुख्य सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया। बैठक में मुख्य सचिव श्री सिंह ने सभी जिलों के डीएम व सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि वे सार्वजनिक स्थल पर होली मिलन समारोह की अनुमति नहीं देंगे।
बता दे की सरकार रेलवे स्टेशन, बस स्टेन एयर पोर्ट जैसे तमाम सार्वजनिक जगहों पर थर्मल स्केनिंग की भी व्यवस्था की है। साथ ही महाराष्ट्र, दिल्ली , तमिलनाडु , केरल मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे राज्यों से लौटने वाले लोगो पर स्वास्थ्य विभाग के तरफ से कड़ी निगरानी की जा रही है। रेंडम जाँच की व्यवस्था की गयी है। क्योकि इन राज्यों से इन दिनों मामले जयादा सामने आयी है।
स्वास्थय मंत्री मंगल पांडेय ने विधान परिषद् में बताया बिहार में सिर्फ 337 पॉजिटिव मामले है। वही उन्होंने बताया की राज्य में अभी तक 14 लाख से अधिक लोगो को वेक्सीन लगाया जा चूका है। बिहार में कोरोना रिकवरी दर 99.28 फीसदी है। साथ ही उन्होंने जानकारी दी वेदांता अस्पताल में गरीब आयुष्मान कार्ड के तहत अपना इलाज करा सकते है।