अंजुमन इस्लामिया भवन बनाने का CM नीतीश कुमार का ऐलान के बाद बीजेपी के मंत्री ने की मांग, बिहार में बनना चाहिए राम कृष्ण भवन
पटना: बिहार में अंजुमन इस्लामिया भवन बनाने का CM नीतीश कुमार का ऐलान करना भाजपा को नागवार गुजरा। अंजुमन इस्लामिया भवन के तर्ज पर BJP के मंत्री नीरज सिंह बबलू और विधायक हरिभूषण ठाकुर ने सरकार से बिहार में राम-कृष्ण भवन बनाने की मांग कर दी है। साथ ही विधायक ने धार्मिक न्यास बोर्ड भवन के जर्जर हालात पर भी सवाल खड़े किए हैं। मंत्री ने कहा है- “बिहार में श्रीराम, बुद्ध के नाम से भी भवन बनाए जाने चाहिए, जिससे इन समुदायों के लोगों को भी सहूलियत मिल सके।’
बता दे बीते मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के समीक्षा की बैठक की थी जिसके तहत उन्होंने अंजुमन इस्लामिया भवन के निर्माण कराने के निर्देश दिए थे। पटना में अंजुमन इस्लामिया भवन की नई इमारत 35 करोड़ की लागत से सात मंजिला बनाई जानी है। इसके निर्माण का पूरा खर्च राज्य सरकार उठाएगी। मुख्यमंत्री के ऐलान के अनुसार, पटना के अंजुमन इस्लामिया भवन की तर्ज पर बिहार के विभिन्न हिस्सों में भी भवन बनाये जाएंगे।
पटना के अशोक राज पथ स्थित अंजुमन इस्लामिया वक्फ की बुनियाद शहर के कुछ के जाने-माने मुसलमानों ने 1885 में रखी गई थी। इसमें एक अंजुमन इस्लामिया हॉल का निर्माण हुआ। भवन में मुस्लिम अपने मसलों को हल करते थे। यहां मुस्लिम संगठनों की बैठकें होती है। साथ ही शादी-विवाह व अन्य आयोजनों के लिए इसे बुक किया जाता है। फिलहाल इसका नया भवन बनाया जा रहा है, और पुराने भवन को तोड़ दिया गया है।