Big Bharat-Hindi News

बिहार: कोरोना को लेकर राजयपाल की अध्यक्षता में होगी सर्वदलीय बैठक, नितीश सरकार कर सकती है रविवार को लॉकडाउन का फैसला

पटना: कोरोना का दूसरी लहर पुर देश में तेजी से पांव पसार रहा है। देश के कई राज्यों में नाइट कर्फ्यू लग गया है। और कही तो कुछ दिनों के लिए राज्य सरकार को  लॉकडाउन  भी लगानी पड़ी। वही बिहार में भी तेजी से Covid मरीजों की संख्या में तीगुनी चौगुनी प्रतिदिन वृद्धि हो रही है। ऐसे में बिहार सरकार के लिए यह चिंता का विषय बन गया है। इसको लेकर सरकार एक्शन के मोड में दिख रही। बिहार सरकार इस  मामलों को लेकर रविवार 18 अप्रैल को कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इसमें सीमित स मय का लॉकडाउन लगाने और  नाइट कर्फ्यू तक लगाने की बात हो सकती है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( C M Nitish Kumar) ने इसके संकेत दे दिये हैं।

यह भी पढ़े: IPL-2021 PBKS vs CSK: चेन्नई ने पंजाब को 6 विकेट से हराया, धोनी के धुरंदर ने दिखाया कमाल, दीपक चाहर का बेहतरीन प्रदर्शन

दरअसल बिहार सरकार ने बीते कल शुक्रवार को सचिवालय सभागार में उच्चस्तरीय बैठक की, जिसमे स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावा विभाग के अन्य अधिकारी मौजूद थे। उच्चस्तरीय बैठक के बाद मुख्यमंत्री ने मिडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि, ‘कोरोना की जो परिस्थिति है, उसी को लेकर हमने बात की है। शनिवार को  राज्यपाल की अध्यक्षता में बैठक होगी, जिसमें सरकार की ओर से उठाये गये कदमों की जानकारी दी जायेगी। इसके साथ ही सारी बातों को सुना जायेगा। जो सुझाव आयेंगे, उनको सुना जायेगा। 18 को सारे जिलों के साथ फिर एक बार बात की जायेगी। उसके बाद ही हम कोई फैसला लेंगे।’

सर्वदलीय बैठक

बता दे आज शनिवार को राजयपाल की अध्यक्षता में कोरोना बढ़ते मामले को लेकर सर्वदलीय बैठक की जायेगी। जो सुबह 11.00 बजे से शुरू हो जाएगी। इस बैठक में विभिन्न दलों के नेता वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ेंगे और अपनी बात सरकार के सामने रखेंगे। और उसके बाद सर्वसम्मति से जो निर्णय लिया जाएगा उस पर सरकार अमल करेगी। वही विपक्ष में कंग्रेस  नेता ने लॉकडाऊन लगाने की मांग की है और सरकार की तैयारी पर भी सवाल उठाये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *