एम्बुलेंस चालक ने युवती से की छेड़खानी, पुलिस ने किया गिरफ्तार , महावीर कैंसर संसथान में युवती की माँ थी भर्ती

पटना: राजधानी पटना के महावीर कैंसर संस्थान में मदद के नाम पर छेड़खानी का मामला सामने आया है। बता दे एंबुलेंस ड्राइवर ने मदद करने के नाम पर कैंसर पीड़ित महिला की बेटी के साथ छेड़खानी की । मामले की जानकारी के बाद फुलवारी शरीफ थाना की पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
युवती की माँ थी भर्ती
दरअसल पुलिस के अनुसार मसौढ़ी की एक महिला लगभग 20 दिन पहले महावीर कैंसर संस्थान में इलाज के लिए भर्ती की गयी। शनिवार की शाम उस महिला की बेटी मां का हालचाल जानने और बीमारी की रिपोर्ट लेने काउंटर पर पहुंची थी। वही पहले से मौजूद संस्थान के ही एक एंबुलेंस ड्राइवर ने उसकी मदद का भरोसा दिया। और महिला की बेटी को सुनसान गलियारों से होकर घूमाता रहा।
यह भी पढ़े: एम्बुलेंस उद्घाटन मामले पर खुलासा करने वाले पत्रकार पर हुई FIR , तेजस्वी यादव ने सरकार से पूछ सवाल
महिला की बेटी ने बताया उस ड्राइवर ने इस दौरान उसके शरीर को छूने की बार- बार कोशिश भी की। विरोध करने पर कहा कि तुम मुझे ब्यूटीफुल लगती हो, घबराओ नहीं, कुछ नहीं होगा। इतना ही नहीं, जब वो कैंसर वार्ड में आ गई, तो मां के सामने भी छेड़खानी की हिमाकत कर दी। कमरे का दरवाजा बंद करने लगा, जिस पर मां-बेटी ने विरोध किया तब कमरे से भाग गया।
चिकित्सा अधीक्षक से की शिकायत
शिकायत के बाद चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एलबी सिंह ने आरोपी चालक को संस्थान से सस्पेंड कर दिया है। वहीं आरोपी एंबुलेंस चालक राम शंकर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। फुलवारी शरीफ थानाध्यक्ष आर रहमान ने बताया कि कैंसर पीड़ित महिला की लड़की के साथ छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
यह भी पढ़े: बिहार में अपराधी हुए बेलगाम, जेडीयू नेता को दिनदहाड़े मारी गोली, इलाके में फैली सनसनी