Big Bharat-Hindi News

खगड़िया में 100 बेड और ऑक्सिजन प्लान्ट लगाने की मिली स्वीकृति, सांसद महोदय की पहल से मिली मंजूरी

`खगड़िया: सदर अस्पताल खगड़िया में 100 बेड  और ऑक्सिजन प्लान्ट लगाने की भारत सरकार ने स्वीकृति रक्षा मंत्रालय (DRDO)  से माध्यम से कराया । इस कार्य के लिये जनप्रिय सांसद चौधरी महबूब अली केसर जी ने माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को खगड़िया जिला कि और से धन्यवाद दिया। बता दे सांसद महोदय खगड़िया जिले में लगातार स्वास्थय व्यवस्था  पर नजर बनाये हुए है। और जहाँ भी कुछ कमी या कठिनाई आती है तो उसे जल्द से जल्द ठीक करने की पहल करते है।

यह भी पढ़े: मध्य प्रदेश: नकली रेमडेसिविर इंजेक्शन से 90 प्रतिशत लोग हुए ठीक , ऐसे में MP पुलिस के सामने आई अजीब समस्या

भारत सरकार ने दी स्वीकृति

दरअसल सदर अस्पताल खगड़िया में 100 बेड ऑक्सिजन प्लान्ट लगाने की भारत सरकार ने स्वीकृति रक्षा मंत्रालय से माध्यम से किया इसकी सुचना बाबूलाल शौर्य ने दी । निवर्तमान प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनधि आदित्य कुमार शौर्य उर्फ बाबूलाल शौर्य ने बताया की खगड़िया सदर अस्पताल एव रेफरल अस्पताल गोगरी में भी csr फण्ड से ऑक्सिजन प्लांट ,सदर अस्पताल 20 बेड का ICU ,   वेंटिलेटर ,100ऑक्सिजन कॉन्सेन्टरेटर, 4 एमबुलेंस एव अन्य उपकरण के लिए कम्पनी से सार्थक पहल हो गयी है।

स्वास्थ्यकर्मी किये गए नियुक्त

साथ ही साथ 12 डॉक्टर,9 बेड बॉय ,लैब टेक्नीशियन , वेंटिलेटर चलने प्रकिया अपनाई गई है, इस सप्ताह से सारा महत्वपूर्ण मसीन चालू हो जायेगे, कुछ डॉक्टरों व लैब टेक्नीशियन भी अच्छे तरह से इस कोरोना महामारी में कार्य करने के लिए नियुक्त किये गए है।

यह भी पढ़े: एल जे पी नेता चिराग पासवान हुए कोरोना संक्रमित , दिल्ली स्थित आवास पर ही करवा रहे है इलाज

इसके अलावा जिले में जितने भी डॉक्टर, नर्स ,लैब टेक्नीशियन,कर्मचारियों, हॉस्पिटल साफ सुथरा रखने वाले सफाई कर्मचारी को को भी धन्यवाद दिया है। खगड़िया जिला जितने भी सामाजिक कार्यकर्ता जो इस महामारी में भी अपनी जान की परवाह केए बिना कोरोना पीड़ित मरीजों को खून देने, भोजन वयवस्था में लगे हुवे है उनसभी सामाजिक कार्यकर्ताओं की  भी प्रशंसा की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *