गया में हथियार बंद अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना, रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम

गया: गया में कुछ अपराधियों द्वारा रंगदारी ना देने पर ठेकेदार को गोलियों से छलनी करने का मामला सामने आया। ठेकेदार की मौके पर ही मौत हो गई ।ठेकेदार की मौत के बाद मोहल्ले के अन्य लोगों के बीच दहशत का माहोल है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट चुकी है।
पूरा मामला
दरअसल पूरा घटना गया के नई गोदाम मोहल्ले का है। जहां रात 10 बजे घर के बाहर ठेकेदार संतोष यादव बैठे थे । तभी 4 से 5 की संख्या में आये हथियार बंद अपराधियों ने ठेकेदार संतोष यादव को गोली मार दी। अपराधी हत्या की नीयत से ही आए थे। जबतक ठेकेदार ने दम नहीं तोड़ दिया तबतक वे लोग वहीं रुके रहे। मौत के बाद अपराधी तुरंत फरार हो गए।
#BiharNews #Bihar #Bigbharat
गया में हथियार बंद अपराधियों ने ठेकेदार को गोलियों से भूना, रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने घटना को दिया अंजाम https://t.co/HE6Tn164Xn— Big Bharat (@Big_Bharat) August 25, 2021
महोल्ले में बना दहशत का माहौल
ठेकेदार की मौत के बाद मोहल्ले के अन्य लोगों के बीच दहशत का माहौल बन गया। वहीं मृतक के परिजन का रो रोकर बुरा हाल है। मृतक के परिजन का कहना है कि रंगदारी नहीं देने पर अपराधियों ने हत्या की है। घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पुलिस पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गई है।
वहीं घटना स्थल पर पहुंचे टाउन डीएसपी राज कुमार साह ने बताया कि रात 10 बजे के सूचना मिली थी कि बगला स्थान में किसी व्यक्ति को गोली लगी है। जिसके बाद हमलोग तहकीकात में जुट गए। मृतक संतोष यादव को बगल के ही पड़ोसियों से विवाद था। मृतक के परिजनों ने चार पांच पड़ोसियों के नाम दिया है जिसके घर पर छापेमारी की जा रही है।