बिहार: पटना में महंगा हुआ ऑटो का सफर, किराए में 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई

पटना: बिहार की राजधानी पटना में लोगों को जेब पर एक बार फिर से महंगाई की की मार झेलनी पड़ सकती है।सरकारी तेल कंपनियों की ओर से लगातार सातवें दिन भी पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि हुई है वही आज डीजल कीमत में 29 से 30 पैसे तक बढ़ोतरी हुई है तो वही पेट्रोल कीमत में 25 से 26 पैसे तक बढ़ी है।
डीटीओ पटना ने जारी किया नोटिस
लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में में वृद्धि होने के कारण पटना के ऑटो रिक्शा के किराए में वृद्धि की गई है। बताया जा रहा है लगभग 30 प्रतिशत की वृद्धि की गई है यानी हर रूट पर चलने वाले ऑटो में 3 रुपये की बढ़ोतरी की गई है। इस मामले में डीटीओ पटना की ओर से ऑटो के बढ़े हुए किराए को लेकर एक नोटिस भी जारी कर दिया गया।
आज से किराया हो जायेगा लागु
पटना के अधिकांश रूटों पर आज से यह किराया लागू हो जाएगा। हालांकि अभी भी कुछ ऑटो चालक यात्रियों से बढ़ा हुआ किराया नहीं ले रहे हैं। कुछ ऑटो चालकों का कहना है कि कल यानी मंगलवार से बढ़ा हुआ किराया लेंगे। वही एक आंकड़े के मुताबिक राजधानी पटना की सड़कों पर 30 हजार से अधिक ऑटो रिक्शा रोजाना चलते हैं। इनमें से 17 हजार डीजल वाले और 13 हजार पेट्रोल वाले ऑटो रिक्शा शामिल है।
ऑटो किराया में हुई वृद्धि को लेकर यात्रियों का कहना है कि सरकार को आम लोगों का खास ध्यान रखना चाहिए। इस तरह पेट्रोल की कीमतों में वृद्धि होने के कारण सामान के दाम भी बढ़े हुए मिल रहे हैं, इसकी मार हम सबको झेलनी पड़ रही है।