बिहार: शनिवार के सर्वदलीय बैठक से पहले नितीश ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग, लॉकडाऊन सहित इन विषयो पर होगी चर्चा

पटना: कोरोना संकट के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। कल यानि शनिवार को राज्य सरकार राजयपाल के नेतृत्व में सर्वदलीय बैठक करने वाली है। लेकिन उससे पहले मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने शुक्रवार को शाम 4.30 बजे बड़े अधिकारियो के बीच उच्चस्तरीय बैठक करने वाले है। वही विपक्ष ने बैठक से पहले सरकार पर हमला भी बोला है। विपक्ष में कांग्रेस नेता ने लॉकडाऊन लगाने की मांग की है और सरकार की तैयारी पर भी सवाल उठाये है।
यह भी पढ़े: बिहार: कोविड मरीजों को ऑक्सीजन की कमी ना हो इसके लिए सरकार ने किये ख़ास इंतज़ाम, सरकार की पहल रंग लायी
सर्वदलीय बैठक से पहले उच्स्तरीय बैठक
जबकि शनिवार को पटना में होने वाली सर्वदलीय बैठक से पहले आज शाम 4:30 बजे CM नीतीश की अध्यक्षता में हाईलेवल मीटिंग की जायेगी । स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय के अलावा कई विभागों के अधिकारी भी बैठक में शामिल होंगे। बता दे कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर उच्स्तरीय बैठक की जा रही है। यह हाईलेवल बैठक नितीश कुमार की अध्यक्षता में सचिवालय सभागार में की जायेगी।
इन विषयो पर होगी चर्चा
इस बैठक में कोरोना संक्रमण की रफतार पर ब्रेक कैसे लगाया जाए, स्वास्थ्य वेबस्थाओं को लेकर कहाँ तक कार्य किये गए है। इन मुद्दों पर विशेष चर्चा की जायेगी। साथ ही जिलावार क्या स्थिति है राज्य सरकार के तरफ से तमाम कदम उठाये जा रहे है क्या वे प्रयाप्त है। तमाम विषयो पर आज के इस महत्वपूर्ण बैठक में चर्चा होने वाली है।
पांच दिनों में कोरोना का ग्राफ
दरअसल बिहार में बीते पांच दिनों में कोरोना के 21,831 पॉजिटिव मरीज मिले हैं। बढ़ते मामलों के बाद विपक्ष बिहार में एक बार फिर लॉकडाउन लगाने की मांग कर रहा है। अब निगाहें आज के बैठक में नितीश के नेतृत्व में होने वाली इस बैठक पर टिक गई है।