बेतिया: बगहा में दिनदहाड़े पूर्व जिला पार्षद को गोलियों से भूना, मौके पर हुई मौत, इलाके में फैली दहशत

पश्चिम चम्पारण: बिहार में अपराध की गतिविधिया थमने का नाम नहीं ले रही है। बेख़ौफ़ अपराधी रोज नए नए वारदात को अंजाम दे रहे है। इसी क्रम में अभी अभी एक बड़ी खबर बगहा से सामने आ रही है। अपराधियों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम दिया है। बदमाशों ने पूर्व जिला पार्षद (Daya Verma) की हत्या कर दी है। बेखौफ क्रिमिनलों ने उन पर दनादन गोलियों से फायरिंग कर दी है। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है।
ये भी पढ़े: दरभंगा: नाबालिग लड़की से नौकरी के नाम पर 60,000 रुपये ठगे, दुष्कर्म का प्रयास किया तो हुआ बवाल
यह घटना पश्चिम चंपारण जिले के बगहा की है, जहां नौरंगिया के सिरिसिया चौक पर अपराधियों ने पूर्व पार्षद दया वर्मा गोलियों से भून दिया है। गोली लगने के कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई है। बताया जा रहा बगहा पूर्व जिला पार्षद दया वर्मा बगहा – बाल्मीकिनगर मुख्य सड़क पर समर्थकों के साथ बातचीत कर रहे थे ।अचानक बाइक सवार अपराधियों ने उनपर गोलीबारी शुरू कर दी । अपराधियों ने स्पॉट पर कई राउंड अंधाधुंध फायरिंग की है, जिससे पूरा इलाका दहल उठा है। इलाके के लोग दहशत में है।
हालांकि घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची नौरंगिया थाना की पुलिस इस घटना की छानबीन में जुटी हुई है।