बिहार में बड़ा हादसा: पटना के गंगा नदी में नाव हाईटेंशन तार के संपर्क में आने से कई लोग झुलसे, कुछ लोग लापता
पटना: राजधानी पटना से सटे फतुहा में नदी थाने के कच्ची दरगाह के पास शनिवार की रात बड़ा हादसा सामने आया है। गंगा नदी में ऊपर से गुजरी रही हाईटेंशन तार से नाव की पतवार के टकराने से दो दर्जन से अधिक लोग झुलस गए। जबकि कई लोगों ने नाव से कूद कर अपनी जान बचाई और कुछ लोग का पता नही चल पाया। हालांकि राहत बचाव टीम गंगा में रेस्क्यू शुरू कर दिया गया है। वही झुलसे लोगों को अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
इस हादसे की सूचना मिलने के बाद एस.डी.आर.एफ., एन.डी.आर.एफ. और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंच गईं और बचाव कार्य में लग गईं। इस दौरान घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया हैं। प्रशासनिक पदाधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर राहत और बचाव कार्य शुरू किया। पुलिस ने बताया कि घायल लोगों का इलाज पी.एम.सी.एच. और कच्ची दरगाह स्थित निजी अस्पतालों में चल रहा है।
मौके पर डी.एस.पी. राजेश कुमार मांझी ने 3 लोगों के लापता होने की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि बीती देर रात यात्रियों से भरी एक नाव की पतवार हाईटेंशन तार के संपर्क में आ गई थी, जिससे पूरे नाव में करंट फैल गया। इस हादसे में नाव में सवार 38 लोग घायल हो गए थे, जबकि कुछ लोग जान बचाने के लिए गंगा में कूद गए। उन्होंने बताया कि गंगा में कूदे लोगों में से ही 3 लापता हैं, जिनकी तलाश में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।