एक तरफ तेजस्वी को शादी के लिए मिली बधाई तो दूसरी तरफ मामा साधु यादव ने कहा- पुरे समाज को कलंकित किया, जूता मार कर उनका बहिष्कार करें यादव समाज
पटना: नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की शादी को लेकर एक तरफ राज्य के नेताओं और रिश्तेदारों द्वारा बधाई दी जा रही है तो वहीं दूसरी ओर तेजस्वी यादव के मामा गुस्सा हो गए हैं। भांजे तेजस्वी यादव की शादी को लेकर आज मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि तेजस्वी ने पूरे यादव समाज को कलंकित कर दिया है। यादव समाज उनको इसके लिए कभी माफ नहीं करेगा और उनका बहिष्कार करेगा।
शादी पर की नाराजगी जाहिर
नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव आज मीडिया के सामने आए। पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने तेजस्वी यादव के शादी पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि तेजस्वी ने पूरे समाज को कलंकित कर दिया है। आज उसके वजह से पूरे जमात और समाज को बदनाम होना पड़ा है। तेजस्वी यादव ने एक लड़की के वजह से पूरा समाज जमात और बिहार को छोड़ दिया। इस दौरान साधु यादव ने तेजस्वी यादव के लिए लौंडा शब्द का भी प्रयोग किया।
यह भी पढ़े: मंत्री बिजेंद्र यादव ने नीति आयोग की रिपोर्ट पर जताई आपत्ति, पत्र के साथ 9 पेज का भेजा ज्ञापन।।
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के साले साधु यादव ने अपने भांजे तेजस्वी यादव की शादी से इतने नाराज हैं कि उन्होंने इस शादी को पूरे यादव बिरादरी का सर झुकाने वाला शादी बताया है। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने ऐसा गलीज काम किया है, जिससे सिर्फ मेरा ही नहीं बल्कि पूरे यादव समाज का सर आज शर्म से झुक गया है। साधु यादव ने तेजस्वी यादव की पत्नी को लेकर भी काफी आपत्तिजनक बातें कहीं। उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी के लिए जिस शब्द का प्रयोग किया उसे लिखना भी यहां उचित नहीं है।
बिहार में क्यों नहीं शादी की
तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने कहा कि तेजस्वी की पत्नी कोई प्रेमिका या दोस्त नहीं है और इसके आगे उन्होंने जिस शब्द का प्रयोग किया उसे लिखना या बोलना मुमकिन नहीं है क्योंकि वह बेहद आपत्तिजनक शब्द है। साधु यादव बोले “तेजस्वी बकवास कर रहा है।कोई बचपन की दोस्त नहीं है। पीने वाली और उसके साथ फोटो खींचवाने वाली बचपन की दोस्त हो गई। पूरा फोटो वायरल हो गया है। विधानसभा में बोला था कि सेल्फी लेने मेरे साथ कोई आ गया। क्यों छिपा कर रखा था? आठ सालों तक क्यों नहीं लोगों को बताया? फार्म हाउस में छिप कर शादी कर लिया। बिहार में क्यों नहीं किया?”
जूता मार कर करे बहिष्कार
साधु यादव यहीं नहीं रुके। उन्होंने आगे कहा कि तेजस्वी का राजयोग खत्म हो गया है। कल तक उसका राजयोग था अब नाशयोग शुरू हो गया है। तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि पूरा यादव समाज से तेजस्वी यादव का बहिष्कार करें और उन्हें जूता मारे। सवालिया लहजे में साधु यादव ने कहा कि लालू यादव की बेटी यादव समाज में शादी करें और बेटा तेजस्वी क्रिश्चियन से शादी करें यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। तेजस्वी यादव पर तंज करने के बाद साधु यादव ने लालू यादव पर भी कटाक्ष किया। उन्होंने कहा कि तेजस्वी के बाप का जमीनदारी बिहार नहीं है। पूरा यादव को हम बोल रहे हैं कि जूता मार कर उनका बहिष्कार करें।