Big Bharat-Hindi News

बिहार सरकार ने शुरू की प्रक्रिया,पटना समेत आठ ज़िलों में बालू खनन का टेंडर जारी।।

  • राज्य सरकार ने आठ जिलों में बालू खनन के लिए नये बंदोवस्तधारियों की तलाश शुरू कर दी है।
  • अगले साल तक 24 जिलों में खनन का लक्ष्य

पटना: बिहार में फिलहाल 8 जिलों में बालू का खनन हो रहा है। जिन जिलों में बालू खनन का काम हो रहा है उनमें अरवल, बांका, बेतिया, मधेपुरा, नवादा, किशनगंज, वैशाली और बक्सर है। पटना समेत भोजपुर, सारण, रोहतास, औरंगाबाद, गया, जमुई और लखीसराय में बालू उठाव का काम बंद है। मंत्री के मुताबिक नए नियम में 3 हजार 900 से लेकर साढ़े चार हजार रुपए प्रति 100 सीएफटी कीमत रखने का प्रयास होगा।

आपको बता दें कि खनिज विकास निगम को नये बंदोवस्तधारियों की तलाश की जिम्मेवारी दी गयी है। निगम ने नये बंदोबस्तधारियों की तलाश के लिए विधिवत प्रक्रिया शुरू की है। उसकी ओर से इसके लिए टेंडर जारी किया गया है। इसमें योग्य एजेंसियों को आमंत्रित किया गया है। ई-ऑक्शन की प्रक्रिया 4 दिसंबर तक पूरी कर ली जाएगी। इसके बाद उन्हें बालू घाट नये बंदोवस्तधारियों को सौंप दिये जाएंगे।

एनजीटी की रोक के बाद सरकार ने रोकी थी प्रक्रिया

नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल (एनजीटी) की इस्टर्न जोन बेंच, कोलकाता द्वारा इन आठ जिलों में बालू खनन पर 5 अक्टूबर को रोक लगी दी थी। इन जिलों के बालू घाटों की पर्यावरणीय स्वीकृति पर एनजीटी ने रोक लगायी थी। इसके बाद बिहार सरकार ने प्रक्रिया रोक दी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *