Big Bharat-Hindi News

मंदिर पर भी टैक्स लगाएंगे बिहार सरकार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जजिया टैक्स करार दिया है।

पटना: बिहार सरकार ने मंदिरो और पूजा स्थलों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।  जिसके तहत राज्य सरकार द्वारा गठित बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद ने निजि मन्दिरों और पूजा स्थलों से चार प्रतिशत टैक्स वसूलने का निर्णय लिया है। राजद प्रवक्ता ने न्यास के इस निर्णय को संविधान बिरोधी बताते हुए कहा है कि अपरोक्ष रूप से यह आस्था का सरकारीकरण हीं है।

न्यास परिषद्  के इस निर्णय के अनुसार निजी जमीन, आवासीय परिसर अथवा आवास के अन्दर कोई यदि मन्दिर अथवा पूजा-स्थल बनवाये हुए है और उसमें कोई अन्य व्यक्ति भी आकर पूजा करता है तो उसे पंजीयन कराना होगा और चार प्रतिशत टैक्स धार्मिक न्यास परिषद को देना होगा।

वही बिहार सरकार के इस फैसले के बाद  नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। बिहार सरकार के नियंत्रण वाली बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद द्वारा निजि मन्दिरों और पूजा स्थलों पर टैक्स लगाये जाने के निर्णय का तीखे शब्दों में निन्दा करते हुए  तेजस्वी यादव ने  राज्य सरकार द्वारा लगाया गया जजिया टैक्स करार दिया है।

राजद प्रवक्ता ने कहा कि राज्य सरकार का स्तर आज ऐसी  हो गई है कि वह अपने खजाने को भरने के लिए अब लोगों के आस्था का भी सरकारीकरण करने लगी है। और आश्चर्य की बात यह है कि सरकार मे वैसे दल भी शामिल हैं जो आस्था की भावनाओं का मार्केटिंग कर अपनी राजनीतिक रोटी सेंकती रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *