Big Bharat-Hindi News

बिहार पुलिस लेडी कांस्टेबल joining नोटिस जारी , सत्यापन के लिए होंगे ये दस्तावेज अनिवार्य

नई दिल्ली:  केंद्रीय  सेलेक्शन बोर्ड ऑफ कांस्टेबल (CSBC) ने बिहार पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल परीक्षा के फाइनल रिजल्ट में सफल होने वाली उम्मीदवारों के लिए जॉइनिंग से संबंधित नोटिस जारी कर दिया है।  सफल होने वाली उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट, csbc.bih.nic.in पर विजिट कर या  डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर नोटिस पढ़ सकते है।

यह भी पढ़े: SSC CGL रिजल्ट से परीक्षार्थी असंतुष्ट , जानिए ट्वीटर पर “मोदी रोजगार दो ” क्यों हो रहा वायरल

नोटिस में जारी की गयी मुख्य बातें

जारी  नोटिस के अनुसार सीएसबीसी द्वारा बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन में सिपाही लेडी कॉन्स्टेबल की 454 रिक्तियों पर सत्यापन प्रक्रिया शुरू होने वाली है। बता दे  भर्ती के लिए चयनित उम्मीदवारों को 1 मार्च से 25 मार्च 2021 तक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ समादेष्टा, बिहार स्वाभिमान पुलिस बटालियन, वाल्मिकीनगर, बगहा के कार्यालय में पहुंचकर व्यग्तिगत रूप से ज्वाइन करना होगा।

वही ऑफिशियल नोटिस के अनुसार, अगर उम्मीदवार निर्धारित की गयी तारीख में सत्यापन के लिए नहीं पहुंच पाएंगी , तो उनकी उम्मीदवारी रद्द की जा सकती है।

उम्मीदवार को सत्यापन के लिए ये दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा

  • शैक्षणिक योग्यता का प्रमाण-पत्र – मैट्रिक एवं इण्टरमीडिएट.
  • जाति प्रमाण-पत्र.
  • बिहार राज्य का स्थायी निवासी होने संबंधी प्रमाण-पत्र.
  • स्वतंत्रता सेनानी के पोता/पोती/नाती/नातीनी होने संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो).
  • बिहार राज्य के गृह रक्षक होने संबंधी प्रमाण-पत्र (यदि लागू हो तो).
  • एक फोटो युक्त पहचान-पत्र जैसे-मतदाता पहचान-पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि

यह भी पढ़े: csbc ने जारी की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 और 21 मार्च को होगी, पाए यहाँ से एडमिट कार्ड ,

गौरतलब है कि बिहार पुलिस लेडी कॉन्स्टेबल के 454 रिक्त पदों को भरे जाने के लिए नोटिफिकेशन 23 जून, 2020 को जारी किया गया था। लिखित परीक्षा का आयोजन 4 अक्टूबर, 2020 को हुआ था। जिसके परिणाम 22 अक्टूबर, 2020 को जारी किए गए 2270 उम्मीदवार पीईटी के लिए सिलेक्ट किए गए थे  ।

शारीरिक दक्षता परीक्षा

जबकि  पीईटी परीक्षा , 2 और 3 फरवरी 2021 को आयोजित की  गई थी। जिसमें कुल 1959 महिला उम्मीदवारों ने पीईटी परीक्षा में हिस्सा लिया था। जबकि 1959  उपस्थित प्रक्षार्थियो में से 311 अनुपस्थित थे कुल परीक्षार्थियों में से 558 महिला अभ्यर्थी फिजिकल एलिजिबिलिटी टेस्ट (PET) में पास हुई हैं। शॉर्टलिस्ट किए गए उम्मीदवारों को 1 मार्च से लेकर 25 मार्च, 2021 तक सत्यापन के लिए आवश्यक दस्तावेजों के साथ महिला पुलिस सेल, बाघा को रिपोर्ट करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *