Big Bharat-Hindi News

बिहार पुलिस का कारनामा: पुलिस चोरों की तरह अपराधी की बजाय पड़ोसी के घर में घुस गई, जानिए फिर क्या हुआ?

सासाराम: बिहार पुलिस अपने कारनामे को लेकर अक्सर चर्चा में रहती है। इस बार तो बिहार पुलिस ने अलग है कारनामा कर दिया, जिससे पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। दरअसल रात के 12 बजे पुलिसवाले दरवाजे की बजाय छत से चोरों की तरह घर में घुस गए और लोगों से मारपीट की। बाद में पता चला कि वह गलत घर में घुस गए।

बता दे घटना सासाराम के लखनू सराय मोहल्ले की है। जहां नगर थाना की पुलिस एक अपराधी को गिरफ्तार करने के लिए छत के रास्ते आरोपी की जगह उसके पड़ोसी के घर में घुस गई। आरोप है कि पुलिस ने इस दौरान घर के गृह स्वामी के साथ न सिर्फ मारपीट बल्कि घर में मौजूद महिलाओं से बदसलूकी भी की। इतना ही नहीं पुलिस ने एक दिन पूर्व विदाई कर आई हुई दुल्हन के कमरे में घुस गई और तलाशी ली। इस दौरान पीड़ित परिवार ने पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

नई दुल्हन पूरी तरह से सहम गई।

पीड़ितों ने बताया कि मोहल्ले में एक अपराधी की गिरफ्तारी के सिलसिले में आई पुलिस रात को छत के रास्ते से उसके घर में घुस गई। पुलिस ने जबरन दरवाजा खुलवाया और घर में सो रही महिलाओं, बच्चों तथा लड़कियों के साथ अभद्रता की। गनीमत यह थी कि इस दौरान महिला पुलिस भी मौजूद थी। लेकिन छत के रास्ते घर के आंगन में उतरी पुलिस को देख परिवार के लोग घबरा गए। खासकर एक दिन पूर्व विदाई कराकर घर आई दुल्हन पूरी तरह से सहम गई।

 

पुलिस को जब इस बात का एहसास हुआ कि वह गलत घर में घुस गए है, तो वहां से निकलना ही मुनासिब समझा। वही जाते-जाते पुलिस ने कहा- छत से कोई भी निकल सकता है, वही चीज देखने के लिए हम ऊपर से आये। पुलिस की इस कार्रवाई से परिवार खौफ के साये में है। पूरे मामले पर पुलिस का कोई भी अधिकारी कुछ बोलने के तैयार नहीं है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *