बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने आज फिर से बस के किराए में की बढ़ोत्तरी, जाने कहां से कहां की कितना है किराया
पटना: बिहार में बसों का किराया बढ़ गया है।बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने करीब तीन साल के बाद राज्य परिवहन की बसों के किराये में भारी बढ़ोत्तरी की है जो बुधवार यानी 15 दिसम्बर से लागू हो गया है। नई दरें लागू होने के बाद से बसों का किराया 18 से 20 फीसदी तक ज्यादा हो गया।
13 जिलों के बसों का बढ़ा किराया
बसों के किराए में हुई वृद्धि नन एसी, एसी और डीलक्स सहित सभी टाइप के बसों पर लागू हुआ है। निगम का कहना है कि इसके पूर्व वर्ष 2018 में किराए में वृद्धि हुई थी, पिछले तीन सालों में परिवहन एवं संचालन लागत में काफी बढ़ोत्तरी हो गई है जिस कारण किराया बढ़ाना जरूरी हो गया था। निगम पर लगातार बढती देनदारी को नियंत्रित रखने के लिए बसों का किराया बढ़ाया गया है। पटना से इस समय जिन 13 जिलों के लिए बसों का किराया बढ़ाया गया है उसमें बिहारशरीफ, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दरभंगा, नवादा आदि शामिल हैं।
पटना से बिहारशरीफ और मुजफ्फरपुर आने और जाने वाले यात्रियों को पहले 90 रुपए किराया देना होता था जो अब 116 रुपए रुपए हो गया है। नई दरों में पटना से नवादा के लिए 112 रुपए की जगह 165 रुपए, पटना से बेतिया एसी बस का किराया 297 रुपए से बढ़ाकर 350 रुपए, पटना से औरंगाबाद का किराया 194 रुपये से बढ़कर 222 रुपए हो गया है।
रेल यात्रा को चुन सकते है यात्री अपना विकल्प
बसों के किराए में हुई बढ़ोतरी के कारण महंगाई की मार झेल रहे आम लोगों की जेब ढीली होनी तय है। चाहे नॉन एसी हो या एसी हर प्रकार की बसों में सफर करना महंगा होने से लोग अब रेल और बस किराए में तुलना के उपरांत यात्रा विकल्पों पर विचार कर सकते हैं।
यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने की घोषणा: अब शादी की उम्र में भी लड़कों की बराबरी करेगी लड़कियां, जाने क्या है नियम।