Big Bharat-Hindi News

लोगो के गुस्से का शिकार बने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल, जहरीली शराबकांड में मुआवजे से थे नाराज

बेतिया: बिहार में जहरीली शराब पीने से लोगों की मौत के बाद लोगों के गुस्से का शिकार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल बन गए । जब सोमवार को BJP प्रदेश अध्यक्ष डॉ. संजय जायसवाल अपने संसदीय क्षेत्र बेतिया की दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे। वहां डॉ. जायसवाल को लोगों ने घेर लिया।

दरअसल दक्षिणी तेल्हुआ के वार्ड नंबर- 3 स्थित एक पेड़ के नीचे बैठे 2 मृतकों के परिजनों से BJP प्रदेश अध्यक्ष मिलने पहुंचे। इस दौरान उन्होंने पांच हजार रुपए का लिफाफा थमाकर वहां से निकलने लगे। इस पर ग्रामीण भड़क गए और उनको घेर लिया। साथ ही नीतीश सरकार की शराबबंदी के फेल होने पर भी गुस्सा थे। उनकी मांग थी कि वह सभी मृतकों के परिजनों से मुलाकात करें और मुआवजा राशि की घोषणा करें। डॉ. जायसवाल के साथ नौतन विधायक सह पर्यटक मंत्री नारायण प्रसाद के बेटे भी थे। आधे घंटे तक फजीहत सहने के बाद किसी तरह वह निकल सके।

बता दें, दक्षिणी तेल्हुआ पंचायत में जहरीली शराब पीने से 16 लोगों की मौत हो गई है। गोपालगंज और समस्तीपुर में भी शराब पीने से लोगों की मौत हुई है। वही पूरे बिहार में अब तक 41 लोगो की मौत हो चुकी है। इससे लोगो में सरकार के प्रति आक्रोश है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *