Big Bharat-Hindi News

मोदी सरकार गरीबों और जरूरतमंदों के लिए कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता हैं : अरविंद कुमार सिंह

पटना: भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अरविन्द कुमार सिंह ने कहा है कि गरीबों और जरूरतमंदों के कल्याण को सर्वोच्च प्राथमिकता देता हैं मोदी सरकार। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को मार्च 2022 तक 4 महीने के लिए और मंजूरी दी।  जहा 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को प्रति व्यक्ति, प्रति माह 5 किलो खाद्यान्न मिलता रहेगा और बिल्कुल मुफ्त में।

रोजगार अवसरों का सृजन

आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना के अंतर्गत पिछले 10 महीनों में 32.9 लाख रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ। आत्मनिर्भर भारत के अंतर्गत मोदी सरकार का लक्ष्य 31 मार्च, 2022 तक 58.5 लाख औपचारिक रोजगार सृजित करने का है।

सौ फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई

प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 2.0 के तहत 72.24 लाख से अधिक मुफ्त एलपीजी कनेक्शन प्रदान किए जा चुके हैं।  अब तक उज्ज्वला योजना के अंतर्गत कुल 8.72 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को मुफ्त एलपीजी कनेक्शन दिए जा चुके है। बीते 7 वर्षों में राष्ट्रीय राजमार्गों के निर्माण सौ फीसदी से अधिक की बढ़ोतरी हुई है। 2014-15 तक देश में सिर्फं 4410 किलोमीटर राजमार्गों का निर्माण हो पाया था।  जो कि 2020-21 में बढ़कर 13327 किलोमीटर पर जा पहुंचा है।

अरविन्द सिंह ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विज़नरी नेतृत्व में कोविड संकट से उबर रही भारतीय अर्थव्यवस्था।  अक्टूबर 2020 के मुकाबले इस वर्ष 2021 में 34 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी रिटेल सेल्स में दर्ज हुई हैं। वहीं चालू वित्त वर्ष के अंत तक निर्यात वृद्धि 400 अरब अमेरिकी डॉलर को पार करने की भी उम्मीद है।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *