Big Bharat-Hindi News

बिहार में इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा, इथेनॉल की इकाई स्थापित करने के लिए 20 प्रस्ताव प्राप्त हुए : शाहनवाज़ हुसैन

पटना: बिहार के उद्योग मंत्री उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए पूरी तरह से समर्पित है। इस कड़ी में सैयद शाहनवाज हुसैन ने सोमवार को कहा कि राज्य में इथेनॉल (Ethanol) की इकाई स्थापित करने के लिए 20 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं।  बिहार विधान परिषद में पेश वित्त वर्ष 2021-22 के लिए उद्योग विभाग के 1285.17 करोड़ रुपए की बजटीय मांग पर चर्चा के बाद सरकार की ओर से जवाब देते हुए हुसैन ने सोमवार को कहा कि ‘राज्य में इथेनॉल की इकाई स्थापित करने के लिए 20 प्रस्ताव प्राप्त हुए हैं। अगर ये प्रस्ताव स्वीकार हो जाते हैं तो यहां इथेनॉल का उत्पादन करीब 50 करोड लीटर पहुंच जाएगा’।

यह भी पढ़े: बोकारो: सेक्टर -4 स्थित अस्पताल में महिला की मौत पर परिजनों ने मचाया हंगामा , अस्पताल प्रबंधन पर लगाए गंभीर आरोप

बिहार इथेनॉल का हब बनेगा

वही जानकारी देते हुए शाहनवाज़  हुसैन  ने बताया कि बिहार इथेनॉल का हब बनेगा। ,  राज्य में जितना ज्यादा  इथेनॉल बनता है तो इतनी ही पेट्रोल की बचत होगी। उद्योग मंत्री  के अनुसार जो तेल खरीदने में डालर लगता है। उसमें बिहार मदद करेगा। शाहनवाज हुसैन का कहना है कि ‘अमेरिका में इथेनॉल का उत्पादन 876 हजार बैरल प्रतिदिन है। उसके बाद ब्राजील है जहां 403 हजार बैरल प्रतिदिन इसका उत्पादन किया जाता है, फिर चीन, कनाडा, फ्रांस, जर्मनी, कोलंबिया, स्पेन और बेल्जियम जैसे छोटे देश भी है। अस्ट्रेलिया के बाद 13 नंबर पर भारत है जो 5.30 हजार बैरल प्रतिदिन उत्पादन करता है।

यह भी पढ़े: झारखण्ड :लालू यादव की सुरक्षा में लगे सुरक्षाकर्मियों पर लगा तकिये और गद्दे हड़पने का आरोप, SSP ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम

उद्योग मंत्री शाहनवाज़  हुसैन  ने कहा, ‘वर्तमान समय में जो इथेनॉल का सममिश्रण है वह पूरे देश में 6.2 फीसद है, जिसे वर्ष 2022 तक 10 प्रतिशत तथा 2025 20 प्रतिशत करने की योजना है. ब्राजील में तो वर्तमान में यह 40 फीसदी है। 2006-07 में ही गन्ने से इथेनॉल उत्पादन को बढ़ावा देने के बारे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने जो सोचा था, लेकिन   केंद्र की तत्कालीन सरकार ने उस प्रस्ताव को मंजूरी नहीं दी । अगर दे  दी होती तो आज हालात कुछ और ही होते’।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *