बिहार BSEB बोर्ड कक्षा 10 की परीक्षा 17 फरवरी से होगी शुरू , परीक्षा के महत्वपूर्ण दिशानिर्देश यहां देखें

पटना: बिहार में करोना की रफ्तार धीमी होने के बाद पठन-पाठन पटरी पर लौट चुकी है। इसी क्रम में बुधवार को बिहार में मैट्रिक की परीक्षा शुरू हो रही है। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक की परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली है। कल से यानी बुधवार 17 फरवरी से शुरू होने वाली मैट्रिक की परीक्षा को लेकर सभी केंद्रों पर तैयारी पूरी कर ली गई है। 24 फरवरी तक चलने वाली मैट्रिक परीक्षा में 16 लाख 84 हजार 466 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
ये भी पढ़े: बिहार: अब घर नल जल योजना जलापूर्ति की समस्या फ़ोन कॉल पर होगा दूर: सरकार ने किया टॉल फ्री न. जारी
इन जिलों से ज्यादा विद्यार्थी होंगे शामिल
सबसे ज्यादा गया , सारण पूर्वी चंपारण और पटना जिले से परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं। गया में 81331 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे, वही सारण में 81155 परीक्षार्थी शामिल होंगे। जबकि पटना में 73030 विद्यार्थी बोर्ड की परीक्षा देंगे। बताया जा रहा है इस बार 2020 की तुलना में मैट्रिक की परीक्षा में एक लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं।
कोरोना संक्रमण को लेकर इस बार परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाई गई है। इस बार बिहार में कुल 1525 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वही हर जिले में 4 -4 मॉडल केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा के दौरान सभी केंद्रों पर 144 धारा लागू की जाएगी। वही करोना के सभी गाइडलाइन को पालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
ये भी पढ़े: बिहार: एलजेपी सांसद चंदन सिंह ने नीतीश कुमार से मुलाकात की: इस पर सियासी अटकले तेज
कोरोना के महत्वपूर्ण गाइडलाइन्स
- परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा के दौरान प्रवेश से लेकर बाहर निकलने तक सैनिटाइजर और फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा।
- सभी उपस्थित छात्रों को परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने की अनुमति दी जाएगी।
- छात्रों को ध्यान देना होगा कि उन्हें केवल चप्पल पहनकर परीक्षा देने की अनुमति होगी। बंद जूते और मोजे सख्त वर्जित हैं।
- परीक्षा स्थलों पर धारा 144 लगाई जाएगी और अनधिकृत लोगो के प्रवेश पर रोक लगाई जाएगी।