Big Bharat-Hindi News

बीपीएससी से प्रवर्तन अधिकारी बनकर समस्तीपुर की बेटी ने किया जिले का नाम रौशन, प्रथम प्रयास में ही मारी बाजी

समस्तीपुर: एक पुरानी कहावत चरितार्थ है कि मेहनत करने वालो कि कभी हार नहीं होती है। इसी कहावत को चरितार्थ करते हुए समस्तीपुर की बेटी डॉo रश्मि राज ने बीपीएससी से प्रवर्तन अधिकारी बनकर जिले का नाम रौशन किया । रश्मि के परिवार और परिजन बहुत खुश है और गौरवान्वित महसूस कर रहे है। आसपास के लोगो ने भी रश्मि को बधाई दिए।

यह भी पढ़े: रोहिणी आचार्या फिर से सुशील मोदी पर भड़की , ट्वीट कर बोली महिलाओ के प्रति है घिनौनी सोच, बालिका गृह कांड का जिम्मेवार भी बताया

बता दे की रश्मि ने प्रथम प्रयास में ही बीपीएससी की 64 वी परीक्षा में 699 रैंक लाकर प्रवर्तन अधिकारी  के रूप में जिले का नाम रौशन किया। रश्मि समस्तीपुर के विवेक विहार मोहल्ला निवासी अधिवक्ता राजेंद्र प्रसाद और रिटायर्ड प्राध्यकपिका संगीता कुमारी की पुत्री है। रश्मि राज स्कूल के समय से ही मेधावी छात्र रही है। उन्होंने मेट्रिक, इंटर और ग्रेजुएशन की परीक्षा प्रथम श्रेणी से पास की। और पोस्ट ग्रेजुएट का डेंटल कॉलेज लखनऊ में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन की है। वही लोगो द्वारा रश्मि के घर में बधाई का ताँता लगा रहा।

यह भी पढ़े: बेटे ने अपनी माँ का अंतिम संस्कार से किया इंकार, 1100 किलोमीटर दूर से आयी नातिन ने दी मुखाग्नि

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *