पटना सिटी से युवक का अपहरण का मामला , 11 बजे हुई प्रेमिका से फोन पर बात, उसके बाद से युवक गायब

पटना: पटना सिटी में एक युवक के अपहरण का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह मामला दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग का है। इस मामले में दो को हिरासत में लिया गया है। जिससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है की प्रेम-प्रसंग को लेकर युवक का अपहरण किया गया है। परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे हैं।
दीदारगंज थाना क्षेत्र का मामला
दरअसल दीदारगंज थाना क्षेत्र के रायबाग से धीरज बीते 6 मई से लापता है। आस पास के लोगो का कहना है कि युवक का पड़ोस में रहने वाली युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था। 6 मई की रात 11 बजे युवक की प्रेमिका से फोन पर बातचीत हुई थी। जिसके बाद से ही युवक गायब है। ऐसी आशंका जताई जा रही है कि प्रेमिका ने फोन करके धीरज जो अपने घर बुलाया।
जिसके बाद से धीरज लापता है। अब तक उसका पता नहीं चल पाया है। परिजनों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी जिसके बाद कार्रवाई करते हुए पुलिस ने प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया। युवक के अचानक गायब होने से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। धीरज के परिजन धीरज की कुशल बरामदगी की मांग कर रहे हैं।
परिजन का कहना है की लड़के को घर पर बुलाकर उसे गायब कर दिया गया है या फिर उसकी हत्या कर दी गयी है। फिलहाल पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है। वही थाने में मामला दर्ज होने के बाद उसकी प्रेमिका और उसकी मां को हिरासत में लिया गया है। अब तक युवक का पता नहीं चल पाया है फिलहाल युवक की खोजबीन जारी है। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है।