Big Bharat-Hindi News

बिहार में बीजेपी सांसद का ही खाता सुरक्षित नहीं: बीजेपी सांसद के अकाउंट से 89 लाख रुपए निकाले गए

छपरा: महाराजगंज बीजेपी सांसद जनार्दन सिंह सिग्रीवाल ने सांसद निधि से निकासी मामले में बैंक प्रबंधन को ही कटघरे में खड़ा किया है। उन्होंने कहा कि निकासी बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से ही हुई है। इसमें स्थानीय मैनेजर से लेकर बैंक के बड़े अधिकारी शामिल हैं जिन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ करनी चाहिए। नियम है कि एक लाख के अधिक निकासी पर बैंक द्वारा पार्टी से पूछताछ के बाद ही चेक क्लियर होता है।ऐसा लगता है कि बड़ा रैकेट है। केंद्रीय गृह सचिव ने बिहार के मुख्य सचिव से तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट तलब की है।

ये भी पढ़े: पटना: आलमगंज थाना क्षेत्र में 3 थप्पड़ के जवाब में अपने साढू ने ही मारी गोली: हत्यारा फरार

दरअसल शहर के बैक ऑफ बड़ौदा की मुख्य शाखा में सांसद क्षेत्रीय विकास कोष का खाता है। इसी खाते से एक बार 42 लाख तथा 47 लाख रुपये की निकासी चार नंवबर 2020 को की गई है। जिस चेक से राशि निकासी हुई है वह जिला योजना पदाधिकारी के बाद पास ही है। चेक की क्लोनिंग कर महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले की बैंक आफ बड़ौदा शाखा में पैसा खातेदार संदीप मांगीलाल कोठारी के खाते में हस्तांतरित किया गया है।

जिला योजना कार्यालय को इसी भनक नवंबर महीने में चल गई थी। जिसके बाद खाते को होल्ड कर करा दिया गया था। पूरे मामले की जांच बैंक के माध्यम से चल रही थी। लेकिन इसकी जानकारी सांसद को तीन फरवरी 2021 को उस वक्त हुई जब एक योजना के भुगतान को लेकर बैंक ने एक ठीकेदार को बताया कि खाता होल्ड पर है। भुगतान नहीं हो पाएगा। तब उसने इस बात की जानकारी सांसद को दी।

ये भी पढ़े: बिहार :बेगूसराय कोर्ट ने फिल्म निर्माता एकता कपूर को सम्मन जारी किया: जानिए किया है पूरा मामला

प्रार्थमिकी दर्ज की गई

सांसद ने जानकारी मिलते ही केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण तथा लोकसभाध्यक्ष ओम बिड़ला तथा बैंक ऑफ बड़ौदा के सीएमडी से बात की । जिसके बाद महाराष्ट्र पुलिस आरोपित को कब्जे में लेकर पूछताछ कर रही है। महाराष्ट्र पुलिस छपरा आकर मामले की जांच कर चुकी है। तत्कालीन जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के निर्देश पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई थी। जिला योजना पदाधिकारी विधान चंद्र राय ने बताया कि छपरा नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करा दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *