Big Bharat-Hindi News

बिहार: नाइट कर्फ्यू के बीच मुखिया पति ने बार बालाओ के साथ लगाए ठुमके , कोरोना गाइडलाइन की उड़ाई धज्जियां

समस्तीपुर: बिहार में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। चिकित्सक और स्वास्थ्य विभाग लगातार लोगों को घर में रहने की सलाह दे रहे हैं। बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार ने बिहार में नाइट कर्फ्यू लगा दिया है। राज्य में कोरोना से मौत का आंकड़ा भी बढ़ गया है। इन सबके बीच समस्तीपुर जिले के जितवारपुर पंचायत में बार बालाओं का डांस चर्चा का विषय बन गया है।

यह भी पढ़े: बिहार: पटना हाईकोर्ट ने ऑक्सीजन आपूर्ति मामले पर की सुनवाई, राज्य सरकार को लगाई फटकार

दरअसल स्थानीय मुखियापति प्रेम कुमार यादव गाइडलाइंस की धज्जियाँ उड़ाते हुए बार बालाओं के साथ “मुखिया जी मन होखे त बोली...” गाने पर ठुमकें लगाते हुए देखे जा रहे हैं। बताया गया है कि यह वीडियो एक शादी समारोह का है। जितवारपुर पंचायत के ही एक गांव में बारात आई हुई थी जिसमें मुखियापति समेत अन्य युवाओं द्वारा बार बालाओं के साथ रात भर ठुमकें लगाने का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।

शादी समारोह में बार-बालाओं का नाच कराकर सरकार के आदेशों की धज्जियां उड़ाकर रख दीं। बिना किसी प्रशासनिक खौफ के इसमें शामिल लोग देर रात तक झूमते रहे। सबसे आश्चर्य वाली बात तो यह है कि यह नाच का कार्यक्रम रात भर होता रहा लेकिन स्थानीय प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *