बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी पुलिसकर्मी सहित मंत्रियो को दिलाई शपथ

पटना: राज्यकर्मियों में मद्य निषेध के प्रति चेतना जागृत करने के लिए शुक्रवार को नशा मुक्ति दिवस पर राज्यव्यापी शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्य सरकार के साढ़े तीन लाख से अधिक कर्मियों ने शराब नहीं पीने की शपथ ली है। सभी राज्यकर्मियों को शराब नहीं पीने और किसी दूसरे को भी नहीं पीने देने की शपथ दिलायी गयी है। ज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री एवं अन्य मंत्रियों समेत सरकार के आला अधिकारी मौजूद रहें।
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी अधिकारियों, मंत्रियों समेत कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि आज दिनांक 26.11.2021 को ज्ञान भवन पटना के प्रागंण में सत्यनिष्ठा के साथ मैं शपथ लेता हूं कि मैं आजीवन शराब का सेवन नहीं करूंगा।
मैं कर्तव्यपथ पर उपस्थित रहूँ अथवा ना रहूँ अपने दैनिक जीवन में शराब से संबंधित गतिविधियों में किसी प्रकार से शामिल नहीं होऊंगा। शराबबंदी को लागू करने के लिए जो भी विधिसमत कारवाई उपेक्षित है करूंगा, अगर शराब से संबंधित किसी गतिविधि में शामिल रहूँ तो कठोर कारवाई का भागी बनूंगा।
वही डीजीपी एसके सिंघल ने कहा कि अगर वो स्वयं या उनका कोई भी पदाधिकारी या सिपाही शराब का सेवन करते हुए पाए जाते हैं, तो उनके ऊपर भी सख्त कारवाई की जाएगी।















