Big Bharat-Hindi News

बिहार: मुख्यमंत्री नितीश कुमार आज ले सकते है बड़ा फैसला, पूर्ण लॉकडाउन पर हो सकता है विचार

पटना: बिहार में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार कोई बड़ा फैसला आज ले सकती है। इस सिलसिले में मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार आज मंगलवार को आपदा प्रबंधन समू‍ह की बैठक करेंगे । इस बैठक में पूर्ण लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है। क्योकि पहले से ही आइएमए, कैट से जुड़े व्‍यवसायी समेत कई लोग लॉकडाउन की मांग कर नितीश सरकार पर दबाब बना रहे है । सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने भी बिहार सरकार से पूछा कि राज्‍य में पूर्ण लॉकडाउन कब लगाया जाएगा? इसी बैठक में लॉकडाउन पर फैसला लिये जाने की संभावना जताई जा रही है।

यह भी पढ़े:बिहार: शहाबुद्दीन की मौत की हो न्यायिक जाँच, और अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाए- जीतन राम मांझी

दरअसल बिहार में रोजाना टेस्टिंग के दौरान 13 से 15 हजार तक कोरोना के नए मरीज मिल रहे है। राज्य में नाइट कर्फ्यू लगाने के बावजूद भी संक्रमण की रफ़्तार कम नहीं हो रही है। राज्‍य में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने की तमाम कोशिशें अब तक नाकामयाब रही हैं। ऐसे में सबकी निगाहें लॉकडाउन के विकल्प पर टिकी हुई हैं।

नितीश ने लिया जायजा

वही सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद पटना की सड़क पर निकल कर स्थिति का जायजा लिया और निरीक्षण करने के बाद उन्होंने बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव समेत बिहार सरकार के कई विभाग के अधिकारी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए हाई लेवल मीटिंग भी की।

आपदा प्रबंधन समूह की बैठक आज

वही आज आपदा प्रबंधन समूह की बैठक तय की गई है। इस बैठक को लेकर माना जा रहा है कि  कई अहम निर्णय लिये जा सकते हैं। संक्रमण की रोकथाम के लिए कई नए आवश्यक निर्देश भी जारी होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे है की 14 दिनों को लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालाँकि अभी तक इस सन्दर्भ में आधिकारिक बयान नहीं दिए गए है। आज के बैठक में स्थिति स्पष्ट होगी।

यह भी पढ़े: बिहार: पटना के दाऊद बिगहा इलाके में EOU ने की छापेमारी, पूजा सामग्री दूकान से कई ऑक्सीजन सिलिंडर बरामद

IMA ने की लॉकडाउन की मांग

बता दे  कि डॉक्टरों के संगठन IMA ने बिहार में 15 दिन के लॉकडाउन की मांग की है। डॉक्टरों के संगठन का कहना है कि अगर लॉक डाउन नहीं किया गया तो कोरोना के भयावह रूप को रोक पाना संभव नहीं होगा। IMA अध्यक्ष डॉ. सहजानंद प्रसाद के अनुसार उन्होंने तो 15 दिन पहले ही देश में लॉकडाउन की मांग की थी लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया गया और आज नतीजा सबके सामने है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *