Big Bharat-Hindi News

LJP पर कब्जे को लेकर चिराग फिर से आरपार की लड़ाई लड़ने की तैयारी में लगे : दिल्ली हाई कोर्ट की डबल बेंच में करेंगे अपील

पटना: चाचा पशुपति कुमार पारस और उनके गुट पर शिकंजा कसने के लिए चिराग पासवान फिर से ठोस तरीके से प्लानिंग में लग गए हैं। बता दे चिराग अपनी लीगल सेल के साथ बड़ी प्लानिंग कर रहे हैं। हालांकि पहले की प्लानिंग में उन्हें कुछ खास सफलता नहीं मिली। लेकिन इस बार पूरी प्लानिंग के साथ चिराग अपने चाचा पारस को मात देने की तैयारी में जुट गए है

चिराग की कोशिश है कि पार्टी से निकाले जा चुके चाचा समेत सभी बागी सांसद और दूसरे नेता लोक जनशक्ति पार्टी का नाम, पहचान, चिह्न और स्लोगन का इस्तेमाल नहीं कर सकें। हर हाल में इसके इस्तेमाल को रोका जा सके। इसके लिए जल्द वह केंद्रीय चुनाव आयोग के समक्ष एक लेटर लिख कर भेजने वाले हैं। लेटर के जरिए पार्टी के नाम, पहचान, चिह्न और स्लोगन के दुरुपयोग को रोकने की है।

प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी के अनुसार, पशुपति कुमार पारस समेत कई लोग लोजपा के नाम और पहचान का गलत इस्तेमाल कर रहे हैं, जो कहीं से सही नहीं है। दुरुपयोग को रोकने के लिए चुनाव आयोग से मांग की जाएगी, क्योंकि अभी तक पशुपति कुमार पारस की ओर से चुनाव आयोग के सामने न सिंबल और न कुर्सी पर किसी प्रकार का दावा पेश किया गया है।

डबल बेंच में करेंगे अपील

बता दे की लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने पशुपति कुमार पारस को लोजपा के संसदीय दल के नेता होने की मान्यता प्रदान कर दी थी। इसी फैसले की वजह से वह केंद्र में मंत्री भी बन गए। लोकसभा अध्यक्ष के इस फैसले को चुनौती देते हुए चिराग पासवान ने 7 जुलाई को लोजपा की तरफ दिल्ली हाईकोर्ट में एक अपील दायर की गई थी, जो बाद में खारिज हो गई। अब इस मामले में चिराग गुट दिल्ली हाईकोर्ट के डबल बेंच पर अपील करने वाले है। इसकी तैयारी पूरी हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *