चिराग पासवान ने डीएमके और टीएमसी नेताओं के बिहारी वाले बयान की निंदा करते हुए नीतीश कुमार पर बोला हमला
पटना: लोजपा सांसद चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा में शामिल होने के लिए आज पटना पहुंचे। पटना पहुंचकर चिराग पासवान अचानक पारस अस्पताल पहुंच गए। जहां उन्होंने दिवंगत शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब से मुलाकात की। उनकी बीमार मां हिना शहाब के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।
बिहारी वाले बयान की निंदा की
इससे पहले चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से मुखातिब हुए और डीएमके और टीएमसी नेताओं के बिहारी वाले बयान की निंदा करते हुए नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के कारण ही आज दूसरे राज्यों में बिहारियों का अपमान हो रहा है। इस तरीके के भाषा का समर्थन नहीं किया जा सकता है। यह पूरे तरीके से गलत है। बिहार की छवि को सीएम नीतीश ने खराब किया है। बिहारियों को गलत तरीके से देखा जाता है इसके लिए नीतीश कुमार जिम्मेवार है। दूसरे प्रदेश में बिहारी शब्द गाली बना दिया गया है।
बिहारियों के पास दिमाग नहीं
बता दे की डीएम के कार्यालय में एक रोजगार शिविर के दौरान तमिलनाडु के मंत्री की एन नेहरू ने बिहार के लोगों के खिलाफ अपमानजनक और जातीबाद बयान दिया । उन्होंने बयान में कहा की लालू यादव जब वे रेल मंत्री थे, तो उन्होंने अपने सभी साथी बिहारियों को नकल करके रेलवे की परीक्षा उत्तीर्ण की और फिर उन्हें रेलवे की नौकरियों में नियुक्त कर दिया। ये लोग न तो तमिल जानते हैं और न ही हिंदी। बिहारियों के पास दिमाग नहीं है, रेलवे की नौकरी छीन ली क्योंकि लालू यादव ने नकल करके परीक्षा पास करने में मदद की।
वही चिराग पासवान ने आगे कहा की राष्ट्रीय स्तर पर बिहार के बारे में कोई अच्छी खबर नहीं आती है। यहां पर बाढ़, बिगड़ती स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था, बढ़ते अपराध और भ्रष्टाचार को लेकर बिहार सुर्खियों में रहता है।मेरी लड़ाई मेरी बिहारी स्वाभिमान की है। अगर कोई बिहार के भाई बहनों के लिए ऐसी भाषा का प्रयोग करता है तो लोजपा इसका कड़ा विरोध करती है। आने वाले दिनों में बिहारी अपने शान को देश और दुनिया को दिखा देंगे।