Big Bharat-Hindi News

चिराग पासवान आज अपने जन्मदिन पर पापा रामविलास पासवान का वीडियो शेयर कर हुए भावुक।

पटना : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान का आज जन्मदिन है। चिराग पासवान ने अपने जन्मदिन के मौके पर पापा रामविलास पासवान का एक पुराना वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए अपनी भावना जाहिर की है।

चिराग पासवान ने भाबुक होकर ट्वीट करते हुए लिखा है.. आज के दिन जब आपके पांव छूता था तो आपकी प्रेम से भारी आवाज़ होती थी-स्नेह की कुछ पूरी,अधूरी बातों को समेटे,कई बार जिन्हें कहे जाने से पहले ही समझ जाता था।आज आपकी बहुत याद आ रही है।जीवनयात्रा के एक और पड़ाव पर बार-बार पलटकर देखता हूँ।पता है,आप मेरे लिए वो सब फिर कह रहे हैं जो हर साल कहते थे।

चिराग के जन्मदिन के मौके पर उनके करीबी दोस्त सौरभ पांडे ने भी बधाई दी है। सौरभ ने ट्वीटर पर लिखा है.. भाई जैसे व मित्र, चिराग जी को जन्मदिन की ढेर सारी बधाई। आप साफ़ दिल के एक बेहद अच्छे इंसान है। आप हमेशा प्रसन्नचित्त रहें यही ईश्वर से आपके लिए मेरी कामना है।एक बार पुनः जन्म दिन की बधाई।

चिराग पासवान के जन्मदिन के मौके पर आज उनकी पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य जश्न की तैयारी की है। पटना के श्रीकृष्णापुरी आवास पर पार्टी के कार्यकर्ता और नेता अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष का जन्मदिन मनाएंगे। इस मौके पर लगभग तमाम बड़े नेताओं और उनके समर्थक वहां पर मौजूद रहने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *