सीएम नितीश ने बरौनी थर्मल पावर स्टेशन में 500 मेगा वाट की नई यूनिट का किया लोकार्पण,
बेगूसराय: सीएम नितीश कुमार ने बरौनी स्थित एनटीपीसी में 500 मेगा वाट की नई यूनिट का लोकार्पण किया। बरौनी थर्मल स्टेशन में ढाई- ढाई सौ मेगावाट के 2 प्लांटों का लोकार्पण सीएम नितीश कुमार और ऊर्जा मंत्री द्वारा किया गया। इसके लिए आज सुबह के 11:30 बजे से एक कार्यक्रम रखा गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय ऊर्जा मंत्री आरके सिंह के साथ-साथ बेगूसराय के सांसद और केंद्रीय ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री गिरिराज सिंह भी मौजूद थे।
720 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ी
इस लोकार्पण के साथ एनटीपीसी की 720 मेगावाट बिजली उत्पादन की क्षमता बढ़ गयी है । इस इकाई को बिहार के नजरिया से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 15 दिसंबर 2018 को बरौनी थर्मल पावर स्टेशन का अधिग्रहण एनटीपीसी की तरफ से किया गया था। इसके बाद यहां कई नई यूनिट का निर्माण कराया गया है। साल 2011 में ढाई सौ मेगावाट की दो इकाई की आधारशिला रखी गई थी। उस वक्त बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही थे। और अब नीतीश कुमार के हाथों ही इसका लोकार्पण किया गया।
इस सम्बंध में एनटीपीसी बरौनी के मुख्य महाप्रबंधक के. एस. सुंदरम का कहना है हैं कि पिछले दो वर्ष बरौनी थर्मल पावर स्टेशन ने एनटीपीसी की एक इकाई के रूप में अनेक बाधाओं को पार करते हुए आज भारत के मानचित्र पर ऊर्जा के क्षेत्र में अपनी बेहतर उपस्थिति दर्ज की है। जिसका श्रेय परियोजना के वर्तमान और पूर्ववर्ती कर्मियों को समानरूप से जाता है।
वही आगे उन्होंने कहा कि जमीन अधिग्रहण के बाद प्लांट तथा नगर परिसर को आकर्षक बनाया जा रहा है। उस परिसर में बच्चों के लिय प्ले स्कूल की स्थापना, चिकित्सालय का आधुनिकीकरण कर बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है। इसके अलावे वीआईपी गेस्ट हाउस और सीएफ, डीएस एवं आवास का नवीनीकरण कर उनको आकर्षक बनाया गया है।