Big Bharat-Hindi News

बिहार: सीएम नितीश कुमार राजद MLC नेता पर गुस्से से भड़क उठे, कहा – चुपचाप अपनी सीट पर बैठो ,पहले सदन के नियम- कानून जान लो

पटना: बिहार विधानपरिषद की कार्यवाही के दौरान सोमवार को  मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सदन में आगबबूला हो गए।  आमतौर पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कम ही गुस्से में देखे जाते हैं लेकिन  सोमवार को बिहार विधान परिषद की कार्यवाही के दौरान नीतीश कुमार राजद एमएलसी पर गुस्सा हो गए और उन्हें बैठने के लिए कह दिया। नीतीश कुमार ने सदस्यों को सदन के नियम- कानून जानने की बात कही।

यह भी पढ़े: International Women’s Day-2021 जानिए नारी के हक़ में वो IPC की धाराएं, जो अभी भी नारी उससे अछूती है

दरअसल, विधान परिषद के अंदर जब ग्रामीण कार्य मंत्री “जयंत राज” तारांकित प्रश्न का जवाब  दे रहे थे, उस समय राजद एमएलसी सुबोध राय के खड़े होने पर नीतीश कुमार गुस्सा करने लगे और नीतीश कुमार ने उन्हें बैठने को कह दिया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने सदस्यों को सदन के नियम-कानून जानने की भी बात कही। साथ ही साथ नीतीश कुमार ने कहा कि जब मैं खड़ा हूं तो बैठो।

एमएलसी सुबोध राय पर भड़क उठे मुख्यमंत्री

बता दें राजद विधान परिषद के सदस्य मोहम्मद फारुख ने सड़क की खराब हालत पर सवाल किया था। इसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज दे रहे थे। जवाब सुनने के बाद मोहम्मद फारुख एक और सवाल करने के लिए खड़े हुए तभी राजद एमएलसी सुबोध राय भी अपना सवाल करने खड़े हो गए।

इस पर नीतीश कुमार आगबबूला हो  गए और उन्होंने सुबोध राय को बैठने के लिए कह दिया। इसके अलावा नीतीश कुमार ने कहा कि पहले पूरक प्रश्न का जवाब हो जाना चाहिए, तभी कोई दूसरा सवाल किया जाएगा। ये नीतीश कुमार बोल ही रहे थे तब तक फिर सुबोध राय ने उठकर सत्ताधारी विधायकों पर नियमों का उल्लंघन का आरोप लगाने लगे। इस तरह निरंतर टोकाटोकी  करने से अजीज होकर नीतीश कुमार ने कहा कि चुपचाप अपने सीट पर बैठो। पहले नियम सीखो कि कब सवाल करते है, मैं जब कह रहा हूं तो बैठो। इसके बाद नीतीश कुमार ने सभापति से अपील की कि वो पहले विधायकों को नियम बता दें।

यह भी पढ़े: बेगूसराय: मुस्लिम लड़की ने रचाई हिंदू लड़के से शादी, जानिए लड़की ने शादी के बाद क्या कहा ?

वही विधान परिषद की कार्यवाही होने के बाद सुबोध राय ने कहा कि नीतीश कुमार पर उम्र का असर हो रहा है। इसलिए आजकल वो हर बात पर गुस्सा करते हैं। जबकि जदयू नेता श्रवण कुमार ने कहा कि नियम सभी विधायकों के लिए एक समान है। उन्होंने कहा कि जब कोई सवाल पूछता है तो पहले उसका जवाब पूरा हो जाना चाहिए, उसके बाद पूरक सवाल करने चाहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *