Big Bharat-Hindi News

पटना में जयप्रभा मेदांता हॉस्पिटल का सीएम नीतीश कुमार ने किया उद्घाटन, बेहतरीन इलाज का भरोसा जताया

पटना : शनिवार को पटना के सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल जयप्रभा मेदांता का उद्घाटन किया गया। बिहार के सीएम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 500 बेड वाले सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल का उद्घाटन किया गया।

उद्घाटन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया बिहार में जयप्रभा मेदांता अस्पताल की शुरुआत बहुत खुशी की बात है। इसके लिए सरकार पिछले कई सालों से प्रयासरत थी। जय प्रकाश नारायण की भी इच्छा थी कि बिहार में एक कैंसर स्पेशियलिटी का अस्पताल शुरू हो। अब जयप्रभा मेदांता की शुरुआत के साथ जब यहां कैंसर का इलाज होने लगेगा तो यहां के लोगों को भी बेहतरीन इलाज मिलेगा।

अस्पताल में 48 आईसीयू बेड तैयार है। इमरजेंसी, आईसीयू, कार्डियोलॉजी, कैथलैब, हृदय रोगियों के लिए सीसीयू, ओटी, न्यूरो सर्जरी, हृदय रोग की सर्जरी, डायलिसिस, नेफ्रोलॉजी, मेडिसीन और गेस्ट्रो विभाग से जुड़े ओपीडी और इंडोर समेत सभी सुविधाएं शुरू की जाएंगी। वहीं, लैब के साथ एक्सरे, दो एमआरआई, सिटी सकैन, मेमोग्राफी समेत सभी तरह के उच्चस्तरी लैब में जांच शुरू हो जाएगी। निदेशक ने बताया कि दूसरे चरण में शिशु रोग विभाग और स्त्री रोग विभाग की शुरुआत करने की आशा है।

इसके अलावा अस्पताल में 25 फीसदी बेड गरीब मरीजों के लिए आरक्षित रहेगा। इनका इलाज केंद्रीय सरकार स्वास्थ्य योजना (सीजीएचएस) की दर से किया जाएगा। गरीब मरीजों के इलाज को लेकर पहले ही मेदांता प्रबंधन और राज्य सरकार के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हो चुका है। साथ ही बिहार के सरकारी कर्मचारियों के लिए भी मेदांता के नॉर्मल रेट से कम रेट पर होगा।

वही उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री के साथ बिहार के डिप्टी सीएम किशोर प्रसाद, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, मेदांता के चेयरमैन डॉ. नरेश त्रेहन समेत अन्य लोग भी उद्घाटन समारोह में मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *