बिहार: सीएम नितीश कुमार ने प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय में लाइट हाउस का उद्घाटन किया

पटना: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार रविवार 7 मार्च को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय पटना स्थित शेखपुरा शाखा में महाशिवरात्रि महोत्सव पर आयोजित लाइटहाउस एंजेल उद्घाटन समारोह में शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शेखपुरा शाखा में सिलवट्ट अनावरण कर लाइट हाउस का उद्घाटन किया और दीप प्रज्वलित कर परमपिता शिव बाबा को नमन किया।
इसके साथ ही साथ सीएम ने इस अवसर पर चित्र प्रदर्शनी का भी अवलोकन किया । इस दौरान राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी संगीता दीदी ने सहज राजयोग एवं आध्यात्मिक जीवन पद्धति पर प्रकाश डाला। बता दे प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय परिवार द्वारा मुख्यमंत्री का स्वागत में शॉल भेंट किया गया और साथ में शिव बाबा का तैल चित्र पुस्तक एवं ईश्वरीय प्रसाद भेंट में दिया गया।
यह भी पढ़े: बेगूसराय: मुस्लिम लड़की ने रचाई हिंदू लड़के से शादी, जानिए लड़की ने शादी के बाद क्या कहा ?
वही इस उद्घाटन सभा में मुख्यमंत्री के साथ अन्य मंत्री भी मौजूद थे जिसमे भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, मुख्यमंत्री के सचिव श्री अनुपम कुमार , जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह और वरीय पुलिस अधीक्षक श्री उपेंद्र शर्मा उपस्थित थे । वही राज योगी ब्रह्म कुमार डॉ बनारसी लाल, राजयोगिनी ब्रह्मकुमारी रुकमणी दीदी सहित बड़ी संख्या में प्रजापिता ब्रह्मकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय परिवार के सदस्य एवं गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।