Big Bharat-Hindi News

बिहार: शराबबंदी को लेकर सीएम सख्त , बैठक में अधिकारियो को दोषियों के खिलाफ दिए कठोर निर्देश

पटना: मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार 3 मार्च को मद्द निषेध ,उत्पाद एवं निबंधन  विभाग की समीक्षा की बैठक हुई। बैठक में मद्द निषेध सह – उत्पाद – आयुक्त  श्री बी कार्तिकेय धनजी ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पिछले दो माह में अवैध शराब की रिकवरी सभी जिलों में अधिहरनवाद से  संबंधित स्थिति, सजा की विवरणी, वाहन जब्ती , मद्द  निषेध नीति का उल्लंघन एवं शिथिलता बरतने वालों के खिलाफ की गई अनुसाशिक  कार्यवाई  आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी दी।

यह भी पढ़े: बिहार में मेडिकल छात्र की कोरोना से मौत, वैक्सीन की ली थी पहली डोज़,पटना से बेगूसराय तक मचा हड़कंप

दोषियों के खिलाफ तेजी से ट्रायल कर कर सजा दिलवाये

बैठक के दौरान सीएम नितीश कुमार  ने कहा कि शराब पीना बुरी चीज है। लोग इस चीज को समझते हैं । इसे  लोगों के बीच प्रचारित करते रहे ताकि सभी सचेत  और जागरूक रहें। उन्होंने कहा कि शराब का धंधा करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई हो रही है। गड़बड़ी करने वाले व्यक्तियों को सजा भी दी जा रही है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि शराबबंदी कानून तोड़ने वाले खिलाफ जिलाधिकारी एवं कर्मी मजबूती के साथ समर्पित  होकर निरंतर अभियान चलाते रहें। ताकि कोई बच नहीं सके। मुख्यालय स्तर से लगातार इसकी समीक्षा करते रहे । दोषियों के खिलाफ तेजी से ट्रायल कर कर सजा दिलवाये ।

राज्य के बहार और अंदर शराब धंधे में लिप्त लोगो के चैन को ध्वस्त करे

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के बाहर और राज्य  के अंदर शराब के धंधे में लिप्त लोगों को चेन को ध्वस्त करें । और कठोर कार्रवाई कर शराब माफियाओं के मनोबल को तोड़े। उनमें कानून का भय पैदा करें।  शराबबंदी  लोगों के हित में है । इससे  समाज में सकारात्मक बदलाव आ रहा है।

यह भी पढ़े: बिहार में पटना के बाद अन्य जिलों में बनेंगे खादी मॉल , फिलहाल दरभंगा से की जाएगी शुरुआत: उद्दोग मंत्री शाहनवाज़ हुसैन

वही बैठक में मद्य निषेध उत्पादन निबंधन मंत्री श्री सुनील कुमार , मुख्य सचिव श्री अरुण कुमार सिंह ,पुलिस महानिदेशक श्री एस के सिंघल , विकास आयुक्त श्री आमिर सुबहानी,  मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव और  मुख्यमंत्री के विशेष कार्य पदाधिकारी श्री गोपाल सिंह मनीषा,  उत्पादक आयुक्त श्री कार्तिकेय धनजी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *