Big Bharat-Hindi News

कांग्रेस ने बिहार में उपचुनाव को लेकर किया ऐलान, पप्पू यादव को तारापुर सीट से चुनाव लड़ने का दिया ऑफर

पटना: बिहार में उपचुनाव को लेकर महागठबंधन में घमासान मच गया है । राजद के बाद कांग्रेस ने भी अब दोनों सीटों पर उम्दमीवार उतारने का एलान कर दिया है। इस ऐलान से राजद की परेशानी बढ़ गई है। बता दे चुनाव को लेकर बिहार कांग्रेस के नेता जन अधिकारी पार्टी के सुप्रीमो पप्पू यादव को अपने खेमे में लाने की कोशिश शुरू कर दिए है।

जानकारी के अनुसार, कांग्रेस पार्टी ने पप्पू यादव को तारापुर विधासनभा सीट से चुनाव लड़ने का ऑफर दिया है। इस पर कांग्रेस एमएलसी प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा है कि पप्पू यादव और कांग्रेस पार्टी की विचारधारा काफी मिलती है। उनके संबंध भी पार्टी से काफी अच्छे रहे हैं। बता दे कि पप्पू यादव की पत्नी कांग्रेस में सांसद पद रह चुकी है।

दरअसल कल कांग्रेस विधायक दल के नेता अजीत शर्मा ने कहा था कि पप्पू यादव जेल से रिहा हो गए हैं और बिहार में पप्पू यादव लालू यादव के बाद यादवों के दूसरे सबसे बड़े नेता के तौर पर जाने जाते हैं। कांग्रेस उनके संपर्क में है, लेकिन शर्त यही है कि पप्पू यादव कांग्रेस के सिंबल पर ही तारापुर विधानसभा से चुनाव लडे। उन्होंने कहा था कि अगर पप्पू यादव सहमति व्यक्त करते हैं तो पार्टी इस पर विचार करेगी।

बिहार विधानसभा उपचुनाव के लिए अगले 30 अक्टूबर को राज्य में दो सीटों पर राजद की ओर से उम्मीदवार उतारे जाने के एलान के बाद अब कांग्रेस उम्मीदवार उतारने का ऐलान का दी है। कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता विधायक शकील अहमद खान ने तो यहां तक कह दिया है कि राजद ने भाजपा के खिलाफ कांग्रेस की मुहिम को कमजोर करने की कोशिश की है और राजद ने गठबंधन को लेकर गलत कदम उठाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *