Big Bharat-Hindi News

पटना सिटी में प्रीपेड मीटर लगाने के विरोध में उपभोक्ताओं ने बिजली ऑफिस का किया घेराव

पटना: पटना सिटी में प्रीपेड स्मार्ट मीटर लगाए जाने के विरोध में लोगों ने कटरा स्थित बिजली ऑफिस का घेराव करके जमकर प्रदर्शन और नारेबाजी की। इस दौरान आक्रोशित मालसलामी और कटरा के नागरिकों ने अशोक राजपथ को पूरी तरह से जाम कर दिया और प्रीपेड मीटर को हटाने के लिए जमकर हंगामा मचाया। जिसके वजह से अशोक राजपथ पर यातायात घंटों बाधित रहा।

मनमाने ढंग से हो रही वसूली

विद्युत उपभोक्ताओं के मुताबिक जबरन घर में घुसकर डरा धमकाकर पुराने बिजली के मीटर को उखाड़कर प्री पेड स्मार्ट मीटर लगा रहे है। इस दौरान मनमाने ढंग से पैसे की वसूली की जा रही है।
प्रीपेड मीटर के नाम पर उन्हें बार- बार रिचार्ज करना पड़ रहा है। और बिजली की अधिक यूनिट आने से जनता परेशान है। वही रिचार्ज के बाद भी उन्हें बिजली समय पर नहीं मिल रही है। प्रीपेड मीटर लगाने के बाद लोगों की परेशानी काफी बढ़ी है।

पुलिस ने दिया आश्वासान

वही इस मामले की सूचना होने पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर मामला को शांत किया । पुलिस से  आश्वासन दिया कि उनकी शिकायत विद्युत विभाग के अधिकारियों तक पहुंचायी जाएगी । जिसके बाद मामले का समाधान निकाला जाएगा। इस बात का आश्वासन मिलने के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ जिसके बाद अशोक राजपथ पर यातायात बहाल हो सका।

यह भी पढ़े: बिहार के विशेष राज्य के दर्जा के मुद्दे पर नितीश सरकार के पीछे हटने पर तेजस्वी यादव ने किया हमला, कहा- डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है

लोगो ने दी चेतावनी

बता दे बिजली विभाग द्वारा प्रीपेड मीटर के नाम पर बिहार में बिजली उपभोग्ताओ को परेशांन करने का मुद्दा गहराता जा रहा है। जिसका विरोध अब पूरे बिहार में देखने को मिल रहा है। वही प्रीपेड मीटर के नाम पर जनता को ज्यादा बिजली बिल भेजे जाने से नाराज है। आक्रोशित लोगों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो आने वाले समय वे सड़क से सदन तक इसका विरोध करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *