Big Bharat-Hindi News

csbc ने जारी की लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड, बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 और 21 मार्च को होगी, पाए यहाँ से एडमिट कार्ड ,

पटना: केंद्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) ने 8415 पदों के लिए होने वाली बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती लिखित परीक्षा के लिए अपने आधिकारिक वेबसाइट csbc.bih.nic.in पर एडमिट कार्ड जारी कर दिए है। एडमिट कार्ड के अलावा सीएसबीसी द्वारा परीक्षार्थियों की एग्जाम सेंटर की लिस्ट भी जारी कर दी गई है। परीक्षार्थी वेबसाइट के डायरेक्ट लिंक(csbc.bih.nic.in )पर क्लिक कर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

 भर्ती परीक्षा की तारीख

बता दे की बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 14 और 21 मार्च को 2 शिफ्टों में होने वाली है। जहाँ पहली शिफ्ट की परीक्षा सुबह 10 से 12 और दूसरी शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 2 से 4 बजे तक ली जाएगी।  वही कुल ( 8415) पदों पर भर्ती परीक्षा के लिए अलग अलग वर्गों के लिए पदों की संख्या निर्धारित की गयी है। जिसमे सामान्य वर्ग के लिए 3489 , सामान्य वर्ग ईबीसी के लिए  1470 और ओबीसी वर्ग के लिए  980 वैकेंसी निर्धारित है। जबकि एससी वर्ग के लिए  1307, एसटी के लिए  82 ,  ईडब्लूएस के लिए  842 और  बीसी के लिए  245 वैकेंसी निर्धारित की गयी है ।

एडमिट कार्ड कैसे प्राप्त करे

एडमिट कार्ड  केन्द्रीय चयन पर्षद (CSBC) ऑफिस जाकर लिया जा सकता है। प्रवेश पत्र  आप 10 मार्च से 11 मार्च के बीच सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इस  पते पर पा सकते है।

  • पता- बोर्डिंग रोड सेक्रेटिरिएट हाल्ट,
  • पटना 800001.

प्रवेश पत्र के साथ अपना वैध पहचान पत्र लाना अनिवार्य

परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर  एडमिट कार्ड के साथ अपना वैध पहचान पत्र भी ले आना जरूरी है। लिखित परीक्षा 12वीं बोर्ड के इंटरमीडिएट (10+2) लेवल की होगी। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के आधार पर किया जायेगा। लिखित परीक्षा में सफल होने वाले उम्‍मीदवारों को शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।  जिसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट बनेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *