Big Bharat-Hindi News

खगड़िया जिले के डुमरिया बुजुर्ग में प्रसव और टीकाकरण का कार्य बाधित, सह सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने सिविल सर्जन को लिखा पत्र

खगड़िया: इस वैश्विक महामारी में हमारे लोकप्रिय – जनप्रिय सांसद चौधरी महबूब अली केसर साहब लगातार अपने लोकसभा खगड़िया में करोना पीड़ित मरीजों की स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं! प्रत्येक दिन जिला प्रशासन से स्थिति – परिस्थिति का जानकारी ले रहे हैं। जो भी कमी दिख रही है। उस पर पहल किए जा रहे हैं। इस क्रम में खगड़िया जिले में डुमरिया बुजुर्ग का हॉस्पिटल बंद है। जहा प्रसव और टीकाकरण का कार्य बाधित है। इस सन्दर्भ में  सिविल सर्जन को पत्र लिखकर कहा – इसे अविलम्ब चालू करवाए।

यह भी पढ़े: पटना एयरपोर्ट भी अब कोरोना से अछूता नहीं , 2 दर्जन से अधिक कर्मचारी हुए कोरोना संक्रमित

सिविल सर्जन को लिखा पत्र

जिला के सिविल – सर्जन महोदय से स्वास्थ्य विभाग की स्थिति – परिस्थिति पर जानने के लिए विभिन्न बिंदुओं पर निवर्तमान प्रत्याशी सह सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने पत्र लिखकर अनेक बिंदुओं पर जानकारी मांगा है।  इस आवेदन की कॉपी को गृह सचिव बिहार ,पटना जिला पदाधिकारी एवं अन्य को भी भेजी गई है!

डुमरिया बुजुर्ग का अस्पताल बंद

बता दे की  सह सांसद प्रतिनिधि बाबूलाल शौर्य ने खगड़िया सिविल सर्जन महोदय को पत्र लिखा है कि सरकार का कोई ऐसा गाइडलाइन नहीं है। जो अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र जहां प्रसव कराया जाता है। उस बंद कर देना फिलहाल किसी कारण से( L1) श्रेणी के वेलनेस सेंटर डुमरिया बुजुर्ग का हॉस्पिटल बंद है। (L1) श्रेणी के हॉस्पिटल में पूरी जिले में रानी सकारपुरा ( अलौली) ,हरिपुर (अलौली) , पीरनगरा ( बेलदौर) , महेशखुंट ( गोगरी) एवं अन्य हॉस्पिटल हैं।

प्रसव एवं करोना टीकाकरण का कार्य वाधित

इस संदर्भ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परबत्ता के प्रभारी जी ने भी सिविल सर्जन महोदय को पत्र लिखकर होने वाले कठिनाई से अवगत कराया है, कि प्रसव एवं करोना टीकाकरण का कार्य वाधित है।  इसलिए (L1) श्रेणी के जो भी हॉस्पिटल बंद पड़े हैं।  उसे अविलंब खुलवाने का कष्ट करें । इस आवेदन की भी जानकारी गृह सचिव बिहार,पटना जिला अधिकारी को भी ई- मेल के माध्यम से सूचना दी गई है।

यह भी पढ़े: दिल्ली सरकार ने 1 हफ्ते के लिए फिर से बढ़ाया लॉकडाउन , अब 17 मई की सुबह 7 बजे तक रहेगा लॉकडाउन

इस दोनों आवेदन के आलोक में आगे उन्होंने कहा है – हमारे सांसद साहब जी स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव व खगड़िया जिला के जिला पदाधिकारी से बात हुई है। साथ ही सांसद साहब ने खगड़िया वासियों से अपील भी किया है। की करोना जैसे इस महामारी को देखते हुए सरकार के गाइडलाइन का पूर्ण पालन करें ! सोशल – डिस्टेंस का पालन करें। बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहने । जरूरत पर ही बाहर निकलें ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *