लोकतंत्र में लोकतंत्र को खुलेआम हत्या , जज पर दारोगा ने तानी पिस्टल और कहा तुम्हें दुनिया से विदा करते हैं।

मधुबनी: कल यानी कि गुरुवार दिन मधुबनी से सनसनी न्यूज़ निकल कर आई है जहां जज पर ही थानेदार और दारोगा ने पिस्टल तान दी है. झंझारपुर व्यवहार न्यायालय में जज अविनाश कुमार पर थानेदार-दारोगा ने पिस्टल तान दी. गुरुवार को झंझारपुर न्यायालय के विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष ADJ प्रथम अविनाश कुमार पर उनके चैंबर में घुसकर घोघरडीहा थाने के दो पुलिस पदाधिकारी ने पिस्टल तान दिया था. जज पर हमला करने वाले पुलिस पदाधिकारी का नाम गोपाल प्रसाद यादव और SI अभिमन्यु शर्मा है. बताया जा रहा है।
इस मामले में पटना हाईकोर्ट ने DGP और SP को तलब किया है. जज अविनाश कुमार के भेजे गए लेटर पर पटना हाईकोर्ट ने बिहार के चीफ सेक्रेटरी, DGP, गृह विभाग के प्रधान सचिव और मधुबनी SP को नोटिस जारी किया है। DGP को सील्ड कवर में 29 नवंबर तक स्टेटस रिपोर्ट फाइल करने को कहा है। इसी दिन मामले में हाईकोर्ट खुद सुनवाई करेगी।.
झंझारपुर बार एसोसिएशन के उपाध्यक्ष बलराम साह ने इस घटना के बारे में बताया कि हंगामा होते ही हम लोग जज के चैंबर में घुसे, तो हमने देखा कि SI अभिमन्यु कुमार जज अविनाश कुमार पर पिस्टल ताने हुए हैं, साथ ही गंदी-गंदी गालियां भी दे रहे हैं। इसके बाद वहां मौजूद सभी वकील और कोर्ट में रहने वाले पुलिसकर्मी आए और जज को सुरक्षित निकाला। वे डर से थर-थर कांप रहे थे।
अब अपने देश का कानून का रखवाला ही कानून का रखवाला से बंदूक की नोक पर काम करवाना चाहे तो लोकतंत्र की खुलेआम लोकतंत्र में हत्या की जा रही है ।अब देखना यह है कि अब दोनों पुलिस वाले को कब तक कानूनी प्रक्रिया से उन्हें दंडित किया जाता है।