एलजेपी का हो गया बंगला खाली, एलजेपी के 208 नेता JDU में शामिल

पटना: विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद एलजेपी को एक और बड़ा झटका लगा है। जेडीयू ने ऐसा दाव खेला जिसे एलजेपी का पूरा बंगला खाली हो गया। एलजेपी के 208 नेता जेडीयू में शामिल हो गए हैं। जेडीयू के अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने सभी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। बताया जा रहा है एलजेपी के सभी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष और जिला अध्यक्षों ने पाला बदल लिया है।
ये भी पढ़े: लोजपा के 208 नेता जेडीयू में शामिल होने पर लोजपा ने कहा- जेडीयू को गद्दार मुबारक हो
विधानसभा चुनाव में एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने जेडीयू खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। जबकि पार्टी के कई नेता उस वक्त भी एनडीए का समर्थन कर रहे थे। जिनमें लोजपा के प्रवक्ता केशव सिंह का भी नाम शामिल था। केशव सिंह का साफ कहना था कि वह एनडीए का समर्थन करते हैं और चिराग के जेडीयू के प्रति तेवर को देखते ही उन्होंने बगावत कर दी थी । जिसके बाद उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। आज वही केशव सिंह और उनके 208 नेता जेडीयू में शामिल हो गए हैं।
केशव सिंह ने हमला बोला
जेडीयू में शामिल होते ही केशव सिंह ने हमला बोलते हुए कहा, “लोजपा को गांव-गांव हमने पहुंचाया। खून पसीना से पार्टी को सींचा। चिराग ने रामविलास के निधन के बाद ही पार्टी को बेच दिया। मेधा घोटाला करने वालों को संसदीय बोर्ड का सदस्य बनाया। जिस दिन चिराग ने नीतीश कुमार से अलग होने का घोषणा किया था, उसी दिन फैसला किया था कि हम लोजपा से अलग होंगे।
ये भी पढ़े: पेट्रोल, डीजल और गैस की कीमतों में बढ़ोतरी के विरोध में उतरी RJD, कांग्रेस ने भी खोला मोर्चा
जेडीयू में वंशवाद और परिवारवाद नहीं
वही जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ने कहा कि एलजेपी से आये सभी लोगों से जेडीयू और मजबूत होगी। जिस उम्मीद से एलजेपी छोड़कर 208 नेता आए हैं, उनके मान-सम्मान का खयाल रखा जाएगा। जेडीयू में वंशवाद और परिवारवाद नहीं है।