डिप्टी सीएम रेनू देवी ने पेट्रोल डीजल के बढ़े दामों को सही करार दिया, कहा – महंगाई महज प्रोपेगेंडा है

बगहा: बिहार के डिप्टी सीएम रेनू देवी ने पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने को सही करार दिया है। उनका कहना है है सरकार ने सही फैसला लिया है, और जनता के लिए किया है। रेणु देवी ने कहा- देशभर के लोग भले ही आसमान छूते पेट्रोल-डीजल के दाम में भारी इजाफे से त्राहिमाम कर रहे हों लेकिन ये वाजिब है। आप लोग ये नहीं देख रहे हैं कि कोरोना वैक्सीन लगाने में कितना पैसा लग गया है। और हम सबका दायित्व बनता है कि हमें इस बात को महसूस करके आगे बढ़ना चाहिए, इसकी चिंता करनी चाहिये। हम स्वस्थ रहेंगे तो आगे बहुत पैसा कमा लेंगे।
दरअसल बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी बगहा में एक सुगर मिल में पेराई करने के लिए उद्घाटन करने पहुंची थी। वहां गन्ना किसान मौजूद थे। वे अपनी परेशानी बता रहे थे। उस दौरान गन्ना किसान अपने उपज यानि गन्ना की कीमत बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। किसानों का कहना है कि इस साल हुई बेमौसम और भारी बारिश से उनकी फसल को बहुत नुकसान हुआ है। उपर से पेट्रोल-डीजल की लगतार बढ़ती कीमत ने गन्ना के उत्पादन में लागत को भी काफी बढ़ा दिया है। लेकिन गन्ना का दाम उस मुताबिक नहीं बढ़ा है।
यह महज प्रोपेगेंडा है
इस पर रेणु सीवी ने कहा -“जो पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर सवाल कर रहे हैं, वे प्रोपेगंडा कर रहे हैं. मैं किसान भाइयों और जनता से अपील करना चाहती हूं कि सरकार ने 100 करोड़ लोगों के लिए वैक्सीन बनवाने में खरबों-खरब रुपए खर्च किए हैं। वैक्सीन लगवाकर लोगों को सुरक्षित किया है। हमने छोटे-छोटे बच्चों को वैक्सीन लगवाकर उनका भविष्य सुरक्षित किया है। लोगों को इस बात को महसूस करना चाहिए और आगे बढ़ना चाहिए. हम स्वस्थ रहेंगे तो बहुत पैसा कमा लेंगे।”
वही डिप्टी सीएम रेणु देवी ने ये भी कहा कि सरकार ने अभी डीजल का दाम 10 रुपए कम किये हैं। आगे भी इसका दाम निश्चित रूप से कम होगा। लोगों को किसी प्रोपगैंडा में पड़ने की जरूरत नहीं है। डिप्टी सीएम रेणु देवी ने किसानों को संयम बरतनने को कहा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों का भी फसल बर्बाद हुआ है उन्हें राज्य सरकार मुआवजा देगी। फिलहाल सरकार ने बिहार में सामान्य किस्म के गन्ने के लिए प्रति क्विंटल 315 रूपये का रेट निर्धारित किया है।