5 लीटर पेट्रोल के कारण अपराधी ने दुकानदार को दिनदहाड़े मारी गोली, घटना से इलाके में हड़कंप
गोपालगंज: बिहार के गोपालगंज से अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां अपराधियों ने 5 लीटर पेट्रोल के लिए एक दुकानदार की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस वहा पहुंची। आसपास के लोगो से पूछताछ की। लेकिन अभी तक अपराधी का सुराग नहीं मिल पाया है। हालांकि तलाश जारी है
पूरी घटना कटेया थाना क्षेत्र नेउरी गांव के पास की है। बताया जाता है कि सोमवार दोपहर करीब 3 बजे बाइक पर सवार 3 बदमाश जनरल स्टोर आए और एक गैलन (5 लीटर) पेट्रोल लेकर भागने लगे। दुकानदार ने विरोध किया और शोर मचाते हुए पीछा किया तो अपराधियों ने बाइक रोककर उसके सीने में गोली मार दी और फरार हो गए। अपराधियों की तलाश की जा रही है। मृतक की पहचान नेउरी गांव निवासी राजदेव यादव के 20 वर्षीय पुत्र मंटू यादव के रूप में हुई।
यह भी पढ़े: अमिताभ बच्चन ने उठाया बड़ा कदम: पान मसाला ब्रांड के विज्ञापन से नाम लिया वापस, पूरी फीस भी लौटाई
वही परिजनों का कहना है कि मंटू अपने स्टोर के सामने गैलन में रखकर पेट्रोल बेचता था। दोपहर स्टोर पर बैठे थे, तभी अपराधी आए और पेट्रोल का गैलन लेकर भागने लगे। मंटू दौड़कर पीछा करने लगा, तभी अपराधियों ने बाइक रोकी और गोली मार दी। आनन – फानन में स्थानीय लोग घायल दुकानदार को अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इधर, सूचना मिलते ही SDPO नरेश कुमार और कटेया थानेदार सुमन मिश्रा अस्पताल पहुंचे। SDPO के अनुसार, कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। अपराधियों की तलाश की जा रही है।