Big Bharat-Hindi News

पटना में कोरोना काल में पति ने इस महिला का साथ छोड़ा, बाद में थाने पहुंची महिला को पुलिसवालों ने की मदद

पटना. देश में जहाँ  एक और कोरोना के दूसरी लहार से खौफ का माहौल बना हुआ है। वही कुछ लोगो इस त्रासदी में हिम्मत जुटाकर जरूरमंद लोगो की मदद को आगे बढे है। जो बेशक स्वागतयोग्य है । खासकर इस समय जरूरतमंद लोगों के लिए एक छोटी सी भी मदद किसी संजीवनी से कम नहीं है । वह भी तब जब अपने ही लोग से मुँह मोड़ रहे हो  । दरअसल  पटना के पत्रकार नगर थाने से   एक ऐसी ही असहाय महिला की मदद के लिए पुलिस वाले आगे आये। उस महिला के साथ  छोटे से मासूम बच्चा भी था ।

दरअसल उस  महिला का पति इस कॉरोनकाल में उसका साथ  छोड़ दिया है। इसी को लेकर  अपने बच्चे को को लेकर पत्रकारनगर  थाने पहुंची, और महिला ने रो-रोकर पुलिस वालों का अपना दर्द सुनाया। अपने मासूम बच्चे को लेकर थाने पहुंची इस महिला का नाम ज्योति है। जिसे अपने छोटे से बच्चे के परवरिश की चिंता सता रही है पत्रकार नगर के थानेदार मनोरंजन भारती ने इस महिला को ना सिर्फ न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया बल्कि उसके पति को फोन करके चेतावनी भी दी कि अगर वो अपनी पत्नी और मासूम बच्चे को तुरत नहीं अपनाया तो उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही भी की जाएगी।

इसके अलावे थानेदार ने ज्योति के मासूम बच्चे को बिस्किट और कुछ आर्थिक सहायता भी की। साथ में ये भी कहा कि अगर खाने की कोई भी दिक्कत हो तो वो अपने बच्चे के साथ रोज पत्रकार नगर थाने से सुबह-शाम का खाना ले सकती है। पुलिस के दिए इस भरोसे के बाद ज्योति अपने मासूम बच्चे के साथ थाने से बाहर निकल गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *