Big Bharat-Hindi News

बिहार: शिक्षा विभाग ने नियोजित शिक्षकों को दी बड़ी  राहत, शिक्षकों की सैलरी में 15 फीसदी की वृद्धि की,

पटना: Bihar Contractual Teacher: बिहार सरकार ने विद्यालयों में कार्य कर रहे नियोजित शिक्षकों को बड़ी  राहत देने की बात की है।  बढ़ती महंगाई के बीच शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों के वेतनमान में बढ़ोत्तरी करने का मन बनाया है।  सरकार के इस फैसले से कुल पौने चार  लाख के आसपास शिक्षकों का फायदा पहुंचेगा । माध्यमिक शिक्षा विभाग के इस फैसले से शिक्षकों को लाभ मिलने की संभावना है।

यह भी पढ़े: बिहार: मधुबनी के बेनीपट्टी हुए नरसंहार पर सियासत तेज, अपने ही मंत्री ने सरकार के अधिकारियों को लेकर जमकर भड़के

जानकारी के अनुसार शिक्षकों के  वेतनमान में  2500 रुपए से लेकर 4500 रुपए तक बढ़ाने का अनुमान है। पिछले साल कैबिनेट के फैसले में मूल वेतन में 15 फीसदी का इजाफा किया गया है जो अप्रैल महीने से शिक्षकों और पुस्तकालयध्यक्षों के लिए लागू होग। सूत्रों के मुताबिक, इस बाबत   शिक्षा विभाग ने कार्यरत शिक्षकों और पुस्तकालयध्यक्षों की संख्या को लेकर सभी जिला शिक्षा पदाधिकारियों से जानकारी मांगी है।

यह भी पढ़े: बिहार में कोरोना के बढ़ते मामले पर सरकार गंभीर, स्कूल और कॉलेज 11 अप्रेल तक किये गए बंद

शिक्षा विभाग द्वारा 10 अप्रैल तक राज्य के सभी 38 जिलों के DEO को जरूरी निर्देश दिए हैं। बता दे कि  बिहार में शिक्षकों की हड़ताल पिछले साल हुई थी।  जिनमे मुख्य मांगों में  वेतनमान में वृद्धि भी शामिल थी।  चुनाव के दौरान भी वेतनमान को लेकर चर्चा भी हुई थी, जिसके बाद से वेतनमान में इजाफे की चर्चा गर्म थी। अब जाकर  कार्यरत शिक्षकों का इंतजार खत्म होने वाला है। बता दे कि साल 2005 में सत्ता संभालने के बाद नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों को बहाल किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *